विज्ञापन

Rajasthan Politics: "क्या डोटासरा तय करेंगे कि मैं किस रंग की जैकेट पहनूं?", बीजेपी नेता का पीसीसी चीफ पर पलटवार

हाल के एक कार्यक्रम में गोविंद डोटासरा ने बीजेपी नेता पर तंज कसा था कि सीकर में एक डॉक्टर है, जिसका अस्पताल ठीक से नहीं चलता.

Rajasthan Politics: "क्या डोटासरा तय करेंगे कि मैं किस रंग की जैकेट पहनूं?", बीजेपी नेता का पीसीसी चीफ पर पलटवार
बीजेपी नेता डॉ. बीएल रणवा

सीकर में बीजेपी नेता डॉ. बीएल रणवा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बीच बयानबाजी तेज हो गई है. डोटासरा की हाल की टिप्पणी पर रणवा ने पलटवार करते हुए कहा कि डोटासरा ने सार्वजनिक मंच से मेरे जैसे किसान के बेटे पर टिप्पणी कर मेरे मूल अधिकारों का हनन किया. उन्होंने पूछा कि क्या अब यह भी डोटासरा तय करेंगे कि मैं किस रंग की जैकेट पहनूं और केसरिया रंग का अपमान करने का अधिकार डोटासरा को किसने दिया? भगवा और केसरिया मूल रूप से एक ही रंग हैं. यह रंग साधु-संतों, त्याग, आध्यात्मिकता और वीरता का प्रतीक है. बीजेपी नेताओं ने इसे साधु-संतों, देवी-देवताओं और राष्ट्रीय ध्वज का भी अपमान बताया. 

डोटासरा ने कसा था तंज 

बता दें कि हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान पीसीसी चीफ डोटासरा ने डॉ. रणवा पर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि सीकर में एक डॉक्टर है, जिसका अस्पताल ठीक से नहीं चलता और सरकारी योजनाओं के सहारे ही चल रहा है. इसी दौरान उन्होंने भगवा जैकेट पहनने को लेकर भी टिप्पणी की थी, जिसके जवाब में अब बीजेपी नेता की प्रतिक्रया भी सामने आई है.  

बीजेपी नेता बोले- डोटासरा को दर्द नहीं होना चाहिए

पीसीसी चीफ के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि मैं किसी अस्पताल का ट्रस्टी हूं और अगर अस्पताल सरकारी योजनाओं के तहत आमजन की सेवा कर रहा है तो इससे डोटासरा को दर्द नहीं होना चाहिए. डोटासरा नहीं चाहते हैं कि सरकारी योजनाओं का लाभ जनता तक न पहुंचे. डॉ. रणवा के इस बयान के बाद सियासी बयानबाजी और तेज होने के आसार हैं.

यह भी पढ़ेंः जयपुर में फिर हिट‑एंड‑रन, दूध लेने निकले युवक को तेज रफ्तार कार ने मारी जोरदार टक्कर, हालत नाजुक


  

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close