विज्ञापन

350 CCTV कैमरे, 10 नए ब्लाक, 40 फीट मैदान में बैरिकेडिंग, खाटूश्यामजी मेले के नियमों में इस बार होगा बदलाव

राजस्थान के सीकर जिले में भरने वाला विश्व प्रसिद्ध खाटूश्यामजी बाबा का सतरंगी फाल्गुनी लक्खी मेला जल्द शुरू होने वाला. जिसको लेकर प्रशासन भी अपनी तैयारियों में लग गया है. जिसके तहत उन्होंने बैठक ली और कई अहम फैसलों पर चर्चा की.

350 CCTV कैमरे, 10 नए ब्लाक, 40 फीट मैदान में बैरिकेडिंग, खाटूश्यामजी मेले के नियमों में इस बार होगा बदलाव
खाटूश्यामजी बाबा.

Khatushyamji Fair News: राजस्थान के सीकर जिले में हर साल विश्व प्रसिद्ध खाटूश्यामजी बाबा का सतरंगी फाल्गुनी लक्खी मेला लगता है. जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं. वहीं इस मेले की भीड़ को देखते हुए प्रशासन भी अपनी तरफ से इसकी पहले से ही तैयारियों में लग जाता है. इस बार भी बुधवार के दिन मेले को लेकर मजिस्ट्रेट कार्यालय में उपखंड अधिकारी मोनिका सामोर और तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत ने तैयारी व्यवस्थाओं को लेकर बैठक ली और उपखंड स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

इस दौरान बैठक में वीआईपी दर्शन के लिए भीड़, बैरिकेडिंग पाइंट पर होने वाले हादसों को कैसे रोंके और ट्रैफिक को देखते हुए मेले में आने वाले वाहनों को मंडा ग्राम में ही रोका जाए. इसके बाद मंडा से खाटूश्यामजी तक सड़क मार्ग पर अलग से पैदल मार्ग बनाए जाने पर चर्चा हुई. 

350 CCTV कैमरे और दूर होगी बसों की पार्किंग 

इसके साथ ही उपखंड अधिकारी सामोर और तहसीलदार राजावत ने कहा बसों के लिए अलग से प्रवेश मार्ग होना चाहिए. जिनके लिए पार्किंग सांवलपुरा में सुनिश्चित की जाए. मेले में अधिकारी और कर्मचारियों का ड्रेस कोड़ में होना चाहिए. पानी की समस्या को लेकर दो अतिरिक्त ट्यूबवेल बनाने की बात हुई है.

साथ ही कंट्रोल रूम स्थापित करने, मेले के दौरान प्रत्येक विभाग की टेबल पर एक कर्मचारी होना उपस्थित सुनिश्चित करें. अधिकारियों ने आगे बताया कि चारण मेला ग्राउंड में पानी का छिड़काव करने और खोया पाया विभाग में बड़ी एल ईडी लगाने, मेले के दौरान 350 CCTV कैमरे लगाने की भी बैठक में बात हुई है. 

श्रद्धालुओं की भीड़ के लिए बनेंगे अस्थाई गेट

इसके साथ दांता रोड़ धूड मंडी से लेकर गोल्डन वाटर पार्क तक स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण हटाया जाएगा और 5 बड़े बैलून लगाए जाएंगे. साथ ही रास्ते की सभी नालियों की साफ सफाई और रथयात्रा मार्ग की नालियों के मरम्मत होगी. चारण मेला मैदान में 10 ब्लाक बनाए जाएंगे और 40 फीट मैदान में बैरिकेडिंग मजबूत करने और श्रद्धालुओं के निशान सेन्टर खुले में बनाने.

साथ ही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा अस्थाई गेट लगाए जाएंगे. सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर मेला अवधि एक माह करने सहित अनेक बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. 

इलाके के सभी प्रशासनिक अधिकारी बैठक में रहे मौजूद

इस दौरान बैठक में प्रशासन अधिकारी मौजूद रहे जिसमें थानाधिकारी राजाराम लेघा, गिरदावर मुखराम और पटवारी रोहिताश सैपट, विद्युत विभाग के एईएन अश्विनी कुमार, बीसीएमएचओ डॉ. नितेश कुमार शर्मा, श्री श्याम मंदिर कमेटी से भानु प्रकाश सरोज, विकास शर्मा, जलदाय विभाग के जेईएन दीपेंद्र सिंह मीणा,

नगर पालिका के स्वास्थ्य निरीक्षक विरेन्द्र सिंह, कनिष्ठ अभियंता अजय मीणा, पुलिस आसूचना अधिकारी देवीलाल, उपखंड अधिकारी रीडर अशोक कुमार स्वामी, पीडब्ल्यूडी एईएन विजयपाल ओला, जेईएन राकेश कुमार सहित अनेक अधिकारी शामिल थे.

यह भी पढ़ें- संगम की रेत से पव‍ित्र होगी इजराइल की म‍िट्टी; महाकुंभ पहुंचे येरुशलम से तीन पर्यटक

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close