विज्ञापन

Rajasthan: बिजयनगर में हादसा, ट्रेलर से अचानक उठीं लपटें, पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने प्रशासन को दी सूचना

Beawar News: इस दौरान लापरवाही भी देखने को मिली. पुलिस ने बड़े हादसे की आशंका के बावजूद ट्रैफिक को नहीं रोका. वहीं, फायर ब्रिगेड भी काफी देर से पहुंची.

Rajasthan: बिजयनगर में हादसा, ट्रेलर से अचानक उठीं लपटें, पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने प्रशासन को दी सूचना

Bijaynagar Acccident: ब्यावर जिले के बिजयनगर में हादसा हो गया. आज सुबह 27 मिल चौराहे पर एक ट्रेलर में अचानक आग लग गई. यह हादसा भीलवाड़ा-किशनगढ़ नेशनल हाईवे पर स्थित पुलिया पर हुआ. आग लगते ही आसपास अफरा-तफरी मच गई. पुलिया के नीचे स्थित पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने ट्रेलर से उठती आग और धुएं की लपटें देखीं. इसके बाद उन्होंने पुलिस और नगरपालिका की फायर ब्रिगेड को सूचना दी. गनीमत रही कि कोई जनहानी नहीं हुई, साथ ही ड्राइवर भी पूरी तरह सुरक्षित है. हालांकि इस दौरान पुलिस की लापरवाही भी देखने को मिली. बड़े हादसे की आशंका के बावजूद सतर्कता नहीं बरती गई.

फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक जल गया ट्रेलर

हालांकि, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर देर से पहुंची, तब तक ट्रेलर पूरी तरह जल चुका था. मौके पर बिजयनगर पुलिस भी पहुंची, लेकिन आगजनी के बावजूद हाईवे पर ट्रैफिक को नहीं रोका गया. हादसे के दौरान वाहन लगातार चलते रहे, जिससे बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रही.

आग के कारणों का पता लगा रही पुलिस

गनीमत रही कि ट्रेलर चालक समय रहते वाहन से नीचे उतर गया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई. ट्रेलर में आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड की देरी और ट्रैफिक कंट्रोल में लापरवाही पर नाराजगी जताई है.

यह भी पढ़ेंः प्रतापगढ़ में भूकंप, 4 घंटे के भीतर ही महसूस किए गए 2 झटके

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close