विज्ञापन

शपथ लेने के लिए ट्रैक्टर से संसद रवाना हुए सीकर सांसद, अमराराम ने बताई वजह

Rajasthan News: राजस्थान की सीकर से सांसद अमराराम ने कहा कि सरकार ने किसान आंदोलन के समय 13 महीने तक राजधानी में ट्रैक्टर घुसने नहीं दिया. अब मैं इसी ट्रैक्टर पर बैठकर संसद जा रहा हूं.   

शपथ लेने के लिए ट्रैक्टर से संसद रवाना हुए सीकर सांसद, अमराराम ने बताई वजह
सीकर सांसद अमराराम ट्रैक्टर से संसद रवाना हुए.

Rajasthan News: सांसद अमराराम दिल्ली राजस्थान हाऊस से संसद के लिए ट्रैक्टर पर सवार होकर रवाना हुए. अपने देसी राजस्थानी अंदाज में धोती और चोला में दिखे. सांसद अमराराम ने कहा देश की सरकार ने 13 महीने तक  राजधानी में जिस ट्रैक्टर और किसान को नहीं घुसने दिया, आज वही किसान और ट्रैक्टर संसद तक पहुंच रहा है. 

अमराराम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 

सांसद अमराराम संसद के लिए रवाना होने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी अब वायरल हो रहा है. अमराराम राजस्थान में किसानों के दिग्गज नेता माने जाते हैं. अमराराम किसान आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी. 

18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू 

18वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार को शुरू हो गया. देश के अन्य सांसदों के साथ ही राजस्थान के 25 सांसद शपथ ले रहे हैं, इसमें 14 भाजपा के और 11 इंडिया गठबधंन के सांसद शपथ ले रहे हैं. कांग्रेस के 8, आरएलपी के 1, सीपीएम के 1 और बीएपी के एक सांसद हैं.  

नए सांसद लेंगे शपथ 

कैबिनेट मंत्री बनाए गए अलवर से सांसद भपूंद्र यादव, जोधपुर से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने शपथ ले ली है. संसद में आज और कल नए सांसद शपथ लेंगे. 

उम्मेदाराम ने संसद भवन की सीढ़ियों को किया नमन 

बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से नव निर्वाचित सांसद उम्मेदाराम ने संसद भवन की सीढ़ियों को नमन किया. इसके बाद भवन में प्रवेश किया. उनके हाथ में भारत का संविधान किताब थी. सीकर सांसद अमराराम अपने सराकरी आवास से ट्रैक्टर चलाकर संसद रवाना हुए. उन्होंने कहा, “मोदीजी ने किसान आंदोलन के समय कहा था कि ट्रैक्टर दिल्ली नहीं आ सकते. मैं इसी ट्रैक्टर पर बैठकर संसद जा रहा हूं. 

यह भी पढ़ें:  विधानसभा उप-चुनाव में RLP-कांग्रेस का होगा गठबंधन? डोटासरा से मिला बड़ा संकेत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close