Sikar News: सीकर पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के एक व्यापारी को व्हाट्सएप पर वॉइस मैसेज भेजकर फिरौती मांगने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस पूरे प्रकरण का खुलासा कर मामले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक आरोपी सुरेंद्र बांगडवा ऐसा अपराधी है, जो पहले एक हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट चुका है और जेल से बाहर आने के बाद फिर से आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय हो गया था.
वॉइस मैसेज के जरिए फिरौती मांगी गई
पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नुनावत ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 16 नवंबर को सेवद बड़ी गांव के एक व्यापारी को व्हाट्सएप पर वॉइस मैसेज के जरिए फिरौती मांगी गई और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई. व्यापारी ने 17 नवंबर को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई. शिकायत मिलते ही पुलिस ने विशेष टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की.
जांच के दौरान व्यापारी के ड्राइवर सुरेंद्र बांगडवा पर शक होने पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ में पता चला कि सुरेंद्र पहले भी एक हत्या के मामले में लंबे समय तक विभिन्न जेलों, रतनगढ़ जेल, चूरू जेल, बीकानेर खुली जेल, जयपुर खुली जेल और सीकर खुली जेल में सजा काट चुका है. जेल में ही उसकी जान पहचान कुख्यात अपराधी नवीन बॉक्सर से हुई थी.
गैंग से जुड़े तार
पुलिस के अनुसार जेल से बाहर आने के बाद सुरेंद्र सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार नवीन बॉक्सर के संपर्क में रहा. नवीन बॉक्सर ने सुरेंद्र और उसके साथी घाना निवासी हेमंत शर्मा के मोबाइल में एक विशेष एप्लीकेशन डाउनलोड करवाया था और उन्हें पैसे वालों की जानकारी देने को कहा था. दोनों आरोपी कई गैंगों के संपर्क में रहते थे और व्यापारियों से जुड़ी जानकारियां गैंग तक पहुंचाते थे.
इसी दौरान व्यापारी और सुरेंद्र के बीच लेनदेन को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद सुरेंद्र ने हेमंत के जरिए यह जानकारी नवीन बॉक्सर तक पहुंचाई और व्यापारी से रुपए की मांग करने की योजना बनाई. इसके बाद 15 और 16 नवंबर को आरोपी रोहित गोदारा और नवीन बॉक्सर के नाम से व्यापारी को धमकी भरे वॉइस मैसेज भेजे गए. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.