विज्ञापन

5 साथियों संग माउंट आबू घूमने गया लेक्चरर जंगल में रास्ता भटका, ऑडियो कॉल में मदद की लगाई गुहार

स्थानीय लोगों का कहना है कि गुरु शिखर से शेरगांव तक जाने वाला रास्ता काफी जटिल है और पहली बार जाने वाले लोग अक्सर दिशा भ्रमित हो जाते हैं. फिलहाल तीनों टीमें जंगल में लेक्चरर की तलाश में जुटी हुई हैं.

5 साथियों संग माउंट आबू घूमने गया लेक्चरर जंगल में रास्ता भटका, ऑडियो कॉल में मदद की लगाई गुहार
5 साथियों संग माउंट आबू घूमने गया लेक्चरर जंगल में रास्ता भटका

Rajasthan News: सिरोही जिले के माउंट आबू घूमने गया एक लेक्चरर रास्ता भटक गया और उसके बाद उसका साथियों से संपर्क टूट गया. घटना के बाद पीड़ित लेक्चरर का एक ऑडियो कॉल सामने आया है, जिसमें वह मदद की मांग कर रहा है. ऑडियो सामने आने के बाद पुलिस-प्रशासन भी सक्रिय हो गया है. उसकी खोज के लिए तीन अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं. फिलहाल अभी तक जंगल में रास्ता भटके लेक्चरर का कुछ पता नहीं चल पाया है. 

5 साथ संग गए थे घूमने

जानकारी के मुताबिक, घटना शनिवार देर शाम की बताई जा रही है. जब लेक्चरर अभिमन्यु सिंह अपने पांच साथियों के साथ गुरु शिखर से शेरगांव की ओर घूमने निकले थे. इस दौरान सभी अलग-अलग हो गए और अभिमन्यु सिंह का उनके साथ साथियों से संपर्क टूट गया. 

इसके बाद मदद के लिए लेक्चरर अभिमन्यु सिंह का द्वारा किया गया एक ऑडियो कॉल भी सामने आया है. इस ऑडियो में वे जंगल में रास्ता भटकने और मदद की गुहार लगाते हुए सुने जा सकते हैं. ऑडियो में वह बता रहे हैं कि पूरी रात बारिश हुई है, जिससे वह भीग गए हैं. फोन की बैटरी भी मात्र 30 फीसदी बची है. 

वायरल ऑडियो ने मामले को और गंभीर बना दिया है. घटना सामने आने के बाद पुलिस उप अधीक्षक गोमाराम ने तीन अलग-अलग टीमों का गठन किया है. इन टीमों में पुलिस, वन विभाग और स्थानीय ग्रामीणों को शामिल किया गया है, जो अलग-अलग दिशाओं में तलाश कर रहे हैं. 

तलाशी में जुटा प्रशासन और वन विभाग

तहसीलदार डूंगरमल पुरोहित स्वयं मौके पर पहुंचे. वन क्षेत्र में लगातार खोजबीन की जा रही है, लेकिन घना जंगल और दुर्गम रास्ते खोज कार्य को कठिन बना रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि गुरु शिखर से शेरगांव तक जाने वाला रास्ता काफी जटिल है और पहली बार जाने वाले लोग अक्सर दिशा भ्रमित हो जाते हैं. 

फिलहाल तीनों टीमें सघन खोज अभियान में जुटी हुई हैं. प्रशासन का कहना है कि तलाश में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी और जल्द ही व्याख्याता का पता लगा लिया जाएगा. इस घटना से स्थानीय स्तर पर दहशत का माहौल है और लोग लगातार अभिमन्यु सिंह की सकुशल वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं.

रिपोर्ट: साकेत गोयल

यह भी पढे़ं- Rajasthan: माउंट आबू के होटल के रिसेप्शन पर पहुंचा भालू, कर्मचारी को सोता देख घूमकर वापस चला गया- Video

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close