विज्ञापन

Rajasthan: माउंट आबू में गलन वाली सर्दी का कहर, 0 से -1 डिग्री तक लुढ़का पारा; जमने लगी बर्फ की परतें

Rajasthan News: सिरोही जिले के माउंट आबू में गलन वाली सर्दी ने लोगों को पूरे दिन अलाव जलाए रखने को मजबूर कर दिया है. पांच दिन तक न्यूनतम तापमान 0 डिग्री पर रहने के बाद बुधवार को माइनस 1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया.

Rajasthan: माउंट आबू में गलन वाली सर्दी का कहर,  0 से -1 डिग्री तक लुढ़का पारा; जमने लगी बर्फ की परतें
हांड़ कंपाने वाली सर्दी में माउंट आबू का दृश्य
NDTV

Mount Abu Weather: राजस्थान में शीतलहर ने जहां राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में लोगों को हाड़ कंपा देने वाली ठंड का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में स्थित सिरोही जिले के माउंट आबू में कड़ाके की ठंड ने लोगों को दिन भर अलाव जलाने पर मजबूर कर दिया है. जिले के माउंट आबू में ठंड का कहर इतना ज़्यादा है कि पांच दिन तक 0 डिग्री रहने के बाद बुधवार को न्यूनतम तापमान माइनस 1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.

गाड़ी पर जमीं बर्फ की सफेद चादर

गाड़ी पर जमीं बर्फ की सफेद चादर
Photo Credit: NDTV

0 से -1 डिग्री पहुंचा तापमान

प्रदेश के इस इकलौते पहाड़ी इलाके में तापमान माइनस 1 डिग्री तक पहुंचने से जहां लोग हाड़ कंपा देने वाली ठंड का सामना करने को मजबूर हैं, वहीं दूसरी ओर यहां घूमने आए टूरिस्ट के चेहरे खिल गए हैं, क्योंकि उन्हें यहां बर्फ की चादर देखने को मिल रही है. खुली गाड़ियों पर ओस की बूंदें जमने लगी हैं. लोग सुबह शहर के चौराहों पर अलाव जलाकर खुद को ठंड से बचाने की कोशिश कर रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में तापमान और गिरने की संभावना है, जिससे ठंड का असर और बढ़ सकता है.

अलाव जलाते हुए दिखे लोग

अलाव जलाते हुए दिखे लोग
Photo Credit: NDTV

 771 दिनों माइनस में गया माउंट आबू का तापमान

हैरानी की बात तो यह है कि करीब 771 दिनों के लंबे इंतजार के बाद माउंट आबू का तापमान माइनस में गया है. पूरा दिसंबर सूखा बीतने के बाद अब जाकर सर्दी ने असली तेवर दिखाए हैं. इस बार माउंट आबू में उत्तर भारत जैसा घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है, जो यहां आमतौर पर कम ही दिखता है. हालांकि, इस कड़ाके की ठंड के बावजूद सैलानियों के उत्साह में कोई कमी नहीं है; वे भारी तादाद में इस "सफेद सर्दी" का मजा लेने पहुंच रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में ठंड अभी और भी सताएगी.

यह भी पढ़ें; Rajasthan Winter: राजस्थान में कोहरे का पहरा, अलाव बना सहारा, अगले 48 घंटे इन जिलों पर भारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close