Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर जिले के पीसांगन थाना क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में अब मृतकों की संख्या दो हो गई है. मंगलवार रात बजरी से भरे डंपर की चपेट में आए गोविंदगढ़ निवासी दोनों सगे भाइयों का निधन हो गया है. हादसे में 25 वर्षीय अभिषेक सेन की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि गंभीर रूप से घायल 22 वर्षीय आशीष सेन ने बुधवार को अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
कैसे हुआ हादसा?
यह भीषण दुर्घटना मंगलवार रात करीब पौने 9 बजे पुष्कर रोड पर लेसवा गांव के पास हुई. दोनों भाई अभिषेक और आशीष पुष्कर में राजमिस्त्री का काम खत्म कर अपनी बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान बजरी से भरा एक तेज रफ्तार डंपर अचानक असंतुलित होकर उनकी बाइक पर पलट गया. हादसा इतना भयावह था कि डंपर के नीचे दबने से एक भाई ने तुरंत दम तोड़ दिया, वहीं दूसरे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा.
डंपर मालिक की पहचान
हादसे के बाद ग्रामीणों ने मौके पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दी. चश्मदीदों के अनुसार, डंपर की रफ्तार बहुत अधिक थी. जांच में सामने आया है कि बजरी से भरे इस डंपर का मालिक पुष्कर निवासी जय सांखला है.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पीसांगन थाना प्रभारी सरोज चौधरी ने बताया कि पुलिस ने डंपर को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल डंपर चालक की भूमिका और लापरवाही के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है. एक ही परिवार के दो जवान बेटों की मौत से पूरे गोविंदगढ़ गांव में शोक की लहर है.
ये भी पढ़ें:- 145 मौतों के बाद नितिन गडकरी ने बदले नियम, अब 'कस्टम-मेड' नहीं, केवल 'फैक्ट्री-सर्टिफाइड' होंगी स्लीपर बसें
LIVE TV देखें