
Trinetra Ganesh Temple: राजस्थान में नवरात्र के दौरान श्रद्धालु मंदिरों में पूजा करने पहुंच रहे हैं. वहीं नवरात्रि की वजह से मंदिरों में काफी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं. सवाई माधोपुर के रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र में नवरात्रि के मौके पर लाखों की संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं. वहीं यहां पहले से ही बाघों के हमले का डर लोगों में है. लेकिन इसके बावजूद श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं. हालांकि सुरक्षा के लिहाज से पुलिस - प्रशासन ने यहां सुरक्षा व्यवस्था की गाइडलाइन जारी की है. लेकिन इसके बावजूद बुधवार (1 अक्टूबर) को त्रिनेत्र मंदिर में हड़कंप मच गया.
दरअसल, त्रिनेत्र गणेश मंदिर में एक लंबा सांप घुस आया. सांप सीधे मूर्ति तक पहुंच गया था. वहीं सांप को देखते ही लोगों में हड़कंप मच गया. हालांकि इस घटना में किसे के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.
6 फीट लंबा कोबरा देखकर पुजारी भी डर गए
सवाई माधोपुर के रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब आरती के दौरान मंदिर में त्रिनेत्र गणेश की प्रतिमा के पास करीब साढ़े छह फीट लंबा एक कोबरा सांप आ गया. अचानक मंदिर में कोबरा सांप को देखकर पुजारीयों सहित दर्शनार्थियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान सांप त्रिनेत्र गणेश की प्रतिमा के सामने जा पहुंचा. जिसे देखकर पुजारी घबरा गये .
स्नेक कैचर ने कोबरा सांप को पकड़ा तो लोगों ने ली राहत की सांस
मंदिर ट्रस्ट के लोगो द्वारा स्नेक कैचर आवेश शर्मा को सूचना दी गई . सूचना मिलने पर स्नेक कैचर आवेश शर्मा त्रिनेत्र गणेश मंदिर पहुंचे और सांप को कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया. तब जाकर पुजारियों एंव दर्शनार्थियों ने राहत की सांस ली . आवेश शर्मा ने बताया कि सांप करीब साढ़े छह फीट लंबा कोबरा सांप था. जिसे सावधानीपूर्वक सकुशल रेस्क्यू किया गया और रणथंभौर के जंगल में छोड़ दिया गया है .
यह भी पढ़ेंः राजस्थान के इस जिले में होगा अनोखा रावण दहन, पुतलों के आंख और मुंह से निकलेंगे अंगारे; जानें और क्या होगा खास
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.