
Rajasthan News: नीट परीक्षा से पहले राजस्थान एसओजी की टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. परीक्षा से पहले 40 लाख रुपये में नीट का पेपर उपलब्ध कराने का झांसा देने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी शुक्रवार को छात्र और उसके परिवार के सदस्यों को हरियाणा के गुरुग्राम ले गए और उसे पैसे मांगे. जब उन्होंने पैसे लेने पहले पेपर दिखाने से इनकार कर दिया तो छात्र के परिवार ने एसओडजी से संपर्क किया.
गुरुग्राम से तीन लोगों को पकड़ा
इसके बाद एक टीम गुरुग्राम पहुंची और शनिवार रात तीन आरोपियों को हिरासत में लिया. एसओजी के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी बलवान (27), मुकेश मीणा (40) और हरदास (38) ने नीट के एक अभ्यर्थी के परिवार से प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने के बदले 40 लाख रुपये मांगे थे.
आरोपियों की पहचान चुरू निवासी बलवान, करौली निवासी मुकेश मीणा, झुंझुनूं निवासी हरदास के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि झुंझुनूं के पिलानी निवासी हरदास जयपुर मेट्रो थाने में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है. एक अधिकारी के मुताबिक, कॉन्स्टेबल हरदास ने ही परिवार को नीट यूजी परीक्षा का पेपर 40 लाख रुपये में उपलब्ध कराने को कहा था.
एसओजी ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
फिलहाल एसओजी की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है. साथ ही एसओजी ने आम लोगों से अपील की है पेपर उपलब्ध कराने का झांसा देने वालों की सूचना दें. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 9530429258 भी जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें-
NEET परीक्षा देने जा रही थी दोनों लड़कियां, ट्रक ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में मौत
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.