Special Ticket Checking Campaign: दीपावाली, छठ को लेकर इन दिनों ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है. यूपी, बिहार जाने वाली ट्रेनों में पांव रखने तक की जगह नहीं मिल रही है. त्योहार के कारण परदेश में नौकरी कर रहे लोग किसी भी तरह से घर पहुंचना चाहते हैं. ऐसे में कई बेटकिट भी यात्रा कर रहे हैं. लेकिन इसी बीच रेलवे प्रशासन भी स्टेशन पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाकर जमकर जुर्माना वसूल रही है.
बेटिकट यात्रियों की धरपकड़ के लिए स्टेशन परिसर पर विशेष जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान हजारों यात्री बेटिकट और नियम के खिलाफ यात्रा करते पकड़े गए. जिनसे मोटा जुर्माना वसूला गया. राजस्थान के अजमेर मंडल में एक दिन में सबसे अधिक जुर्माना वसूल करने का रिकॉर्ड बन गया.
यहां बेटिकट व नियम विरुद्ध रेल यात्रा करने वाले लोंगों को हतोत्साहित करने के मद्देनजर अजमेर मंडल पर शुक्रवार को विशेष किलेबंदी के रूप में सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार महला के आदेश पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक मोनिका यादव व विवेकानंद शर्मा के निर्देशन में कई ट्रेनों और स्टेशन परिसर में विशेष चेकिंग की गई.
मंडल के विभिन्न खण्डों अजमेर -आबू रोड-पालनपुर, अजमेर-उदयपुर-डूंगरपुर खण्डों पर संचालित होने वाली विभिन्न ट्रेनों, स्टेशनों और आरक्षित कोचों में सघन टिकिट चेकिंग की गई. जिसमें बिना टिकट, अनियमित टिकट, बिना बुक कराए सामान ले जाना, धूम्रपान और गंदगी फैलाने के कुल 2788 मामलों से कुल 15,50,000/ - रुपये का आय अर्जित किया गया.
एक दिन में सबसे अधिक जुर्माना का बना रिकॉर्ड
यह मंडल की एक दिन में अर्जित की गई अब तक कि सर्वाधिक टिकट चेकिंग आय है. नियम विरुद्ध यात्रा करने वाले यात्रिओं से किराया व जुर्माना वसूला किया गया. मंडल टिकट निरीक्षक नन्दराम सहित 28 टिकट चेकिंग स्टाफ के सहयोग से टिकट चेकिंग की गई.
दीपावली पर अजमेर में आरक्षण कार्यालय एक पारी में होंगे संचालित
टिकट चेकिंग अभियान के अलावा यह भी जानकारी दी गई कि दीपावली के कारण अजमेर मंडल के समस्त आरक्षण कार्यालय अग्रिम आरक्षण कार्य हेतु दिनाक 12 नवंबर यानी कि रविवार को एक ही पारी सुबह 08 से दोपहर 2 बजे तक संचालित होंगे. आरक्षण चार्ट व करंट बुकिंग सामान्य कार्य दिवस कि तरह यथावत रहेंगे. इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार महला द्वारा सभी संबंधित को उचित आदेश जारी किए गए हैं.
यह भी पढ़ें - Chhath Special Train: दिवाली, छठ पर घर जाने वालों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने दी यह सौगात