विज्ञापन

Special Trains: छठ के बाद अब वापसी की तैयारी, आज से 4 दिन चलेंगी 500 स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने 8 तारीख की सुबह से ही छठ (Chhath) से लौटते यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखकर विशेष तैयारी की है. इसके लिए चार दिनों तक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी.

Special Trains: छठ के बाद अब वापसी की तैयारी, आज से 4 दिन चलेंगी 500 स्पेशल ट्रेन

Special Trains festive season: उगते सूर्य को अर्घ्य दिखाने के साथ शुक्रवार (8 नवंबर) की सुबह छठ पर्व संपन्न हो गया. इस बार दीवाली और छठ के लिए देश के कोने-कोने से लोगों को अपने घरों तक पहुंचाने के लिए विशेष ट्रेन चलाई गईं. अब पर्व के बाद लोग अपने घरों से वापस लौट रहे हैं या लौटने की तैयारी कर रहे हैं. वापसी के लिए भी नियमित ट्रेनों के अलावा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं. छठ के बाद 8 नवंबर से 11 नवंबर के बीच 500 से ज़्यादा विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी. रेलवे की ओर से इस वर्ष दुर्गापूजा, दीवाली और छठ के दौरान 1 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 7,724 विशेष ट्रेन चलाई जा रही हैं.

वापसी के लिए व्यवस्था, राजस्थान के लिए ट्रेन

रेलवे ने 8 तारीख की सुबह से ही छठ से लौटते यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखकर विशेष तैयारी की है. इसके लिए चार दिनों तक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी. 8 नवंबर (शुक्रवार) को 164 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. 9 नवंबर (शनिवार) को 160 ट्रेनें चलेंगीं. 10 नवंबर (रविवार) को 161 स्पेशल ट्रेन चलेंगी. 11 नवंबर को 155 स्पेशल ट्रेन चलेंगी.

इसके अलावा बिहार में दानापुर मंडल और समस्तीपुर मंडल की ओर से इस बात की भी तैयारी की गई है कि अगर भीड़ बढ़ती है तो कुछ और अतिरिक्त ट्रेनों को चलाया जाएगा.

Latest and Breaking News on NDTV

4 नवंबर को 3 करोड़ लोगों ने ट्रेन से यात्रा की

भारतीय रेलवे की ओर से बताया गया है कि इस वर्ष 4 नवंबर को इस साल रेल यात्रा का नया रिकॉर्ड बना और एक ही दिन में तीन करोड़ लोगों ने ट्रेनों से यात्रा की.

इनमें 1 करोड़ 20 लाख से ज्यादा यात्री गैर-उपनगरीय क्षेत्रों के थे, यानी अलग-अलग शहरों के बीच यात्राएं करने वाले थे. वहीं ट्रेनों से 4 नवंबर को 1 करोड़ 80 लाख ऐसे यात्रियों ने भी सफर किया जिन्होंने एक ही शहर में अलग-अलग जगहों पर आवाजाही की. 

इस साल त्योहारी मौसम में 1 अक्तूबर से 5 नवंबर तक बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड के 6 करोड़ 85 लाख से ज्यादा यात्रियों ने यात्राएं कीं.

ये भी पढ़ें-:

Special Trains Route: त्योहारी सीजन में रेलवे ने की कई स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा, देख लीजिये पूरा शेड्यूल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close