विज्ञापन

श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में गैस सिलेंडर फटने से हुआ जोरदार धमाका, किराने की दुकान जलकर राख, 8 लाख का नुकसान

Anupgarh Shop Fire: आग लगने की सूचना मिलने पर समेजा पुलिस थाने की टीम भी तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटना का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी.

श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में गैस सिलेंडर फटने से हुआ जोरदार धमाका, किराने की दुकान जलकर राख, 8 लाख का नुकसान
Sri Ganganagar Fire: अनूपगढ़ में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद दुकान मालिक ने बताई आपबीती.
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ क्षेत्र के गांव सलेमपुरा में शनिवार सुबह एक किराना दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई. इस आग ने जल्द ही दुकान में रखे एक गैस सिलेंडर को चपेट में ले लिया, जिसके कारण एक भयानक विस्फोट हो गया. इस हादसे में दुकान का लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. यह घटना सुबह करीब 4 बजे हुई. आग इतनी भीषण थी कि विस्फोट के कारण दुकान की दीवारों और छत में भी गहरी दरारें आ गईं.

सिलेंडर विस्फोट से हाहाकार

दुकान मालिक रामचंद्र और उनके बेटे अनुज (22) ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 4 बजे ग्रामीणों ने फोन पर दुकान से भारी धुआं निकलने की सूचना दी. सूचना मिलते ही दोनों तुरंत मौके पर पहुंचे. बेटे अनुज ने बताया, 'जब हमने दुकान का ताला खोलकर शटर उठाया, तो देखा कि दुकान में भयंकर आग लगी हुई थी. दुकान में रखा एक गैस सिलेंडर भी आग की चपेट में आ चुका था, जिसमें कुछ ही देर में जोरदार विस्फोट हो गया.' सिलेंडर विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि न केवल दुकान के अंदर रखे सामान को नष्ट कर दिया, बल्कि दुकान की दीवारों और छत में भी दरारें आ गईं, जिससे दुकान की संरचना को भी गंभीर खतरा पैदा हो गया.

2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू

आग की विकरालता को देखते हुए तुरंत पानी के टैंकर बुलाए गए. दुकान मालिक और ग्रामीणों की मदद से लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ही आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि जब तक आग पर पूरी तरह काबू पाया जाता, तब तक दुकान में रखा किराना और नरमा (कपास) सहित लगभग सारा सामान जलकर राख हो चुका था. दुकान मालिक अनुज के अनुसार, इस अग्निकांड में उन्हें करीब 7 से 8 लाख रुपये का भारी नुकसान हुआ है.

पुलिस जांच जारी, शॉर्ट सर्किट मुख्य वजह

घटना की सूचना मिलने पर समेजा पुलिस थाने की टीम भी तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटना का जायजा लिया और मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया. प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि दुकान में नरमा जैसे ज्वलनशील पदार्थ इतनी मात्रा में क्यों रखे गए थे?

ये भी पढ़ें:- मंत्री होटलों में रहे, कार्यकर्ता 'मुंह दिखाई' में व्यस्त! अंता में BJP की हार की सबसे बड़ी वजह | Inside Story

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close