
SSC-GD Exam 2025: कुछ महीन पहले 7 फरवरी 2025 को कर्मचारी चयन आयोग की जीडी परीक्षा (SSC GD Exam) आयोजित की गई थी. इस SSC-GD परीक्षा में फर्जीवाड़े का बड़ा खेल सामने आया है. वहीं यह फर्जीवाड़ा राजस्थान में हुआ है. राजस्थान के सीकर जिले में SSC GD परीक्षा के दौरान फर्जीवाड़े का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. SBS शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान सीकर में डमी कैंडिडेट को बैठाने की साजिश में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है.
सीओ धोद सुरेश शर्मा ने बताया कि आरोपी कोलीडा के घड़ियाल नगर निवासी दिनेश कुमार और गोविंदगढ़ के दोबलाई निवासी राकेश यादव को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी परीक्षा आयोजन में नियुक्त TCS कंपनी के कर्मचारी है. वहीं असली कैंडिडेट सचिन मलिक और उसकी जगह परीक्षा देने वाला डमी कैंडिडेट फिलहाल फरार हैं.
वॉशरूम में पहले से छिपा था डमी कैंडिडेट
फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ जब 10 फरवरी को TCS के हब ऑपरेशन मैनेजर विक्रम सिंह की शिकायत पर IEG पर्यवेक्षक नरेश कुमार ने परीक्षा की सीसीटीवी फुटेज चेक की. फुटेज में देखा गया कि MTAF स्टाफ सदस्य बजरंगलाल एक डमी कैंडिडेट को सेंटर में प्रवेश दिलवाता है. गार्ड द्वारा पूछताछ के बाद डमी कैंडिडेट वॉशरूम चला जाता है, जहां पहले से असली कैंडिडेट मौजूद था. इसके बाद डमी कैंडिडेट एडमिट कार्ड लेकर निकलता है और लैब में जाकर असली कैंडिडेट की जगह परीक्षा देता है. इस दौरान असली कैंडिडेट वॉशरूम में ही छिपा रहता है.
सीसीटीवी में बजरंगलाल और VOM धर्मेंद्र शर्मा को वॉशरूम के आसपास संदिग्ध गतिविधियों में देखा गया. निरीक्षक दिनेश कुमार को भी डमी कैंडिडेट से बातचीत करते पाया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है.
यह भी पढ़ेंः तंबाकू बेचने वालों पर होगी बड़ी कार्रवाई, 1 लाख का जुर्माना...7 साल की सजा