
कहते हैं कि चुनावों के दौरान किए गए वादे हवा हवाई होते हैं और समय के साथ नेता उन वादों को भूल भी जाते हैं और लोग उस वादों की भूल-लैया में खुद को ठगा हुआ महसूस करते हैं, लेकिन प्रदेश के जनजाति विकास मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने बीस साल पहले जो वादा किया था उसको पूरा कर उस मिथक को तोड़ने का काम किया है.
रिपोर्ट के मुताबिक जनजाति विकास मंत्री ने अपनी उसी संकल्प को पूरा करते हुए खेड़ा गांव में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 350 विद्यार्थियों की क्षमता वाला आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एकलव्य जनजाति आवासीय विद्यालय बनवाया,जिसका लोकार्पण मंत्री बामनिया ने किया.बामनिया ने खेड़ा गांव में खेती और पेयजल आपूर्ति के लिए 8 से 10 बड़े तालाब और एनिकट बनवाए,जिससे यहां के लोग गरीबी के दंश से बाहर निकल सकें.
इसके साथ ही यहां पर स्वास्थ्य और सड़क की सुविधा भी लोगों को मिलने लगी है जिससे हर साल रोजगार के लिए पलायन करने वाले लोगों की संख्या में भारी कमी आई है और लोग अपने गांव में ही रहकर रोजी रोटी का इंतजाम कर पा रहे हैं.
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.