विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2023

चुनाव से पहले बेनामी कैश पर सख्ती, अब चित्तौड़गढ़ में कार से 30 लाख रुपये कैश जब्त, पूछताछ जारी

राजस्थान में चुनाव पूर्व बेनामी कैश बरामदगी का ताजा मामला चित्तौड़गढ़ जिले से सामने आया है. जहां पुलिस ने एक कार से 30 लाख रुपए कैश जब्त किए. मामले में पुलिस ने कार सवार को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. 

चुनाव से पहले बेनामी कैश पर सख्ती, अब चित्तौड़गढ़ में कार से 30 लाख रुपये कैश जब्त, पूछताछ जारी
कार से जब्त कैश. (फाइल फोटो)
जयपुर:

राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले बेनामी कैश पर पुलिस की सख्त नजर है. बीते दिनों आबू रोड में पुलिस ने एक कार से 3.15 करोड़ रुपए कैश जब्त किए थे. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इससे पहले धौलपुर में राजस्थान-एमपी बॉर्डर के पास से पुलिस ने एक कार से 54.95 लाख रुपए कैश जब्त किए थे. धौलपुर की कार्रवाई में पुलिस ने एमपी के मुरैना के दो युवकों को गिरफ्तार किया था. अब बेनामी कैश बरामदगी का ताजा मामला चित्तौड़गढ़ जिले से सामने आया है. जहां पुलिस ने एक कार से 30 लाख रुपए कैश जब्त किए. मामले में पुलिस ने कार सवार को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. 

दरअसल राजस्थान पुलिस ने चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा कोतवाली क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने जोधपुर के स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के दल के साथ संयुक्त कार्रवाई में एक कार रोक कर उसकी तलाशी ली और उसमें से 30 लाख रुपये नकद बरामद कर कार सवार को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने इसकी जानकारी दी है.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुये मध्यप्रदेश-राजस्थान सीमा पर अवैध गतिविधियों की निगरानी के लिये पुलिस की एक टीम गठित की गयी है. जिसने एक कार से 30 लाख रुपए कैश जब्त किए.

एसपी ने आगे बताया कि पुलिस की टीम ने एनसीबी के साथ जलिया जांच चौकी पर नाकाबंदी कर पड़ोसी मध्यप्रदेश की ओर से आने वाले वाहनों की जांच कर रही थी. उन्होंने बताया कि इसी दौरान एक कार आई, जिसमे एक व्यक्ति बैठा था, कार को रोक कर उसकी तलाशी ली गयी तो इसकी बीच वाली सीट पर एक प्लास्टिक के थैले में 500, 200, 100, व 50 रुपये के नोट मिले, जिसका कुल मूल्य 30 लाख रुपये है.

एसपी ने बताया कि नगदी के बारे मे कार चालक से पूछताछ की गई तो उसने कोई संतोषप्रद जानकारी नहीं दी. इसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. कैश के साथ पकड़े गए युवक की पहचान एमपी के नीमच निवासी जिग्नेश भाई कोठिया के रूप में हुई है. मामले में आगे की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें - चुनाव से पहले राजस्थान-MP बॉर्डर से 54.95 लाख रुपए कैश जब्त, मुरैना के तीन युवक गिरफ्तार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close