विज्ञापन

परीक्षा केंद्र में नहीं म‍िली एंट्री तो छात्रा ने श‍िक्षा मंत्री फूफा को कर द‍िया फोन, मदन द‍िलावर ने नहीं की पैरवी

बारां में छात्रा द्व‍ितीय श्रेणी श‍िक्षक भर्ती परीक्षा में लेट से एग्‍जाम सेंटर पर पहुंची तो उसे एंट्री नहीं म‍िली. कॉलेज का गेट खुलवाने के ल‍िए मंत्री फूफा की दुहाई देती रही.

परीक्षा केंद्र में नहीं म‍िली एंट्री तो छात्रा ने श‍िक्षा मंत्री फूफा को कर द‍िया फोन, मदन द‍िलावर ने नहीं की पैरवी
परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंचने पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की भतीजी को एंट्री नहीं मिली.

राजस्‍थान के श‍िक्षा मंत्री मदन द‍िलावर की भतीजी (साले की लड़की) को द्व‍ितीय श्रेणी श‍िक्षक भर्ती परीक्षा में एग्‍जाम सेंटर पर पहुंचने में आधे घंटे देर हो गई. उसे परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं म‍िली. वह काफी देर तक ग‍िड़गिड़ाती रही. उसने बताया क‍ि मेरे फूफा श‍िक्षा मंत्री हैं. बार-बार कहती रही क‍ि श‍िक्षा मंत्री मदन द‍िलावर मेरे फूफा हैं. इसके बाद भी उसे एंट्री नहीं म‍िली. उसने अपने फूफा मदन द‍िलावर को फोन क‍िया तो उन्होंने पैरवी करने से साफ मना कर द‍िया.

बारां में था सेंटर 

श‍िक्षा मंत्री द‍िलावर के साले की बेटी सीमा परिहार का द्व‍ितीय श्रेणी श‍िक्षक भर्ती का सोमवार को एग्‍जाम था. उसका सेंटर बारां जिले के अटरू उपखंड के कमला कॉन्वेंट विद्यालय में था. वह तय समय से आधे घंटे देरी से परीक्षा केंद्र पर पहुंची. तब तक गेट बंद हो गया था. उसे एंट्री नहीं म‍िली. परीक्षा केंद्र के बाहर आधे घंटे तक गिड़गिड़ाती रही.

छात्रा हाथ जोड़कर मिन्नतें करती रही.

छात्रा हाथ जोड़कर मिन्नतें करती रही.

मंत्री ने कहा- बेटा नियम सबके लिए समान है 

अधिकारियों से मिन्नतें करती रही, और ढोक लगाती रही, लेकिन अधिकारियों ने उसे प्रवेश नहीं दिया. सीमा ने अपने फूफा शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को फोन भी लगाया, मगर दिलावर ने पैरवी नहीं की, और उन्होंने कहा कि बेटा नियम सबके लिए समान है. परीक्षा में बैठने वाले सभी छात्र-छात्राएं मेरे लिए एक समान हैं. ऐसे में आप लेट हो तो आप घर जाओ.

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बिल्कुल भी अपनी भतीजी की पैरवी नहीं की. वह अधिकारियों के सामने गिड़गिड़ाती रही. हाथ जोड़ती रही. उसके माता-पिता मदन परिहार भी गेट पर खड़े होकर हाथ जोड़ते रहे, इसके बाद भी एंट्री नहीं म‍िली.

द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का था पेपर 

बारां जिले में इन दिनों बारां जिला मुख्यालय सहित उपखंडों पर द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, जो बारां जिले के कई सेंटरों पर 7 सितम्बर से 12 सितम्बर तक दो पारियों में आयोजित होनी है. पहली पारी 9 से 12 दूसरी पारी 3 से 6 बजे तक आयोजित हो रही है, जिसमें सामान्य ज्ञान सहित अन्य सभी विषयों की परीक्षा आयोजित होनी है. बारां जिले में अभ्यार्थियों की संख्या के आधार पर रोजाना परीक्षा केन्द्र व परीक्षार्थियों की संख्या में परिवर्तन हो रहा है.

यह भी पढ़ें: अलवर के मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी, 2 बजे तक का अल्टीमेटम, तमिलनाडु से आया है मेल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close