विज्ञापन

Rajasthan: प्रिंसिपल का तबादला सुनकर फूट-फूटकर रोईं छात्राएं, कहा- सर नहीं आएंगे तो हम सड़क पर बैठ जाएंगे

Rajasthan News: बालोतरा जिले के सिणधरी में भी प्रिंसिपल के तबादले के बाद छात्राओं की आंखें नम हो गईं. प्रिंसिपल के तबादले से दुखी छात्राओं ने स्कूल गेट बंद कर हाईवे जाम कर दिया.

Rajasthan: प्रिंसिपल का तबादला सुनकर फूट-फूटकर रोईं छात्राएं, कहा- सर नहीं आएंगे तो हम सड़क पर बैठ जाएंगे
धरने पर बैठे छात्र
NDTV

Student Protest on Balotra: प्रदेश में शिक्षा विभाग के जरिए प्रिंसिपल के तबादले के बाद कई जगहों पर छात्राओं का विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. बालोतरा जिले के सिणधरी में भी प्रिंसिपल के तबादले के बाद छात्राओं की आंखें नम हो गईं. प्रिंसिपल के तबादले से दुखी छात्राओं ने स्कूल गेट बंद कर हाईवे जाम कर दिया. लेकिन स्कूल के अन्य शिक्षकों और प्रिंसिपल की समझाइश के बाद छात्राएं स्कूल लौट आईं.

अध्यापक के आश्वासन से शांत हुआ विरोध

स्कूल के एक अन्य अध्यापक हरिराम ने बच्चों से बातचीत कर उन्हें आश्वस्त किया. उन्होंने छात्रों से समझाइश करते हुए कहा कि वह किसी सरकारी काम से जोधपुर जा रहा है.वहां वह उच्च अधिकारियों से स्थानांतरण रद्द करवाने के बारे में बात करेगा और स्कूल की स्थिति से भी उन्हें अवगत कराएंगे.

तबादला नहीं होगा रद्द तो सड़क पर उतरेंगे छात्र

शिक्षक हरिराम से आश्वासन मिलने के बाद छात्रों ने धरना खत्म करते हुए स्कूल का ताला खोल दिया. साथ ही शिक्षक के सामने अपनी बात रखते हुए कहा कि जब तक प्रिंसिपल सर वापस नहीं आ जाते, तब तक वे स्कूल नहीं आएंगे और अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो हम सड़क पर उतरकर जाम लगा देंगे.

प्रधानाचार्य सतपाल चौधरी के तबादले से खफा है छात्र

आपको बता दें कि सिणधरी उपखंड मुख्यालय के बीटीएम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सतपाल चौधरी का तबादला झालावाड़ कर दिया गया है, जिससे वहां के विद्यार्थी नाराज हो गए और प्रधानाचार्य के तबादले के विरोध में विद्यार्थियों ने स्कूल गेट बंद कर दिया.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: अशोक गहलोत का बड़ा बयान, पूर्व CM बोले- '2020 में मेरी सरकार गिराने की साजिश थ्योरी नहीं, प्रैक्टिकल थी'

यह भी पढ़ें: PM Modi Banswara Visit: न्यूक्लियर प्लांट, पानी, रोजगार और वंदे भारत... पीएम मोदी कल बांसवाड़ा से देंगे 1.08 लाख करोड़ की सौगात

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close