Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने अपनी स्वास्थ्य योजना में एक नई डिजिटल सुविधा शुरू की है जो लाभार्थियों को उनके चिकित्सा खर्च की पूरी जानकारी सीधे मोबाइल पर देगी. इससे योजना में पारदर्शिता बढ़ेगी और RGHS कार्ड के गलत इस्तेमाल पर सख्त रोक लग सकेगी. अब लाभार्थी आसानी से पता लगा सकेंगे कि कहीं उनके कार्ड का दुरुपयोग तो नहीं हो रहा.
शिकायतों पर लगाम, लाभार्थियों को मिलेगी तुरंत सूचना
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि पहले कई बार ऐसी शिकायतें आती थीं जहां फार्मेसी अस्पताल या अन्य एजेंसियां गलत बिल बनाकर योजना से पैसा ले लेती थीं जबकि लाभार्थी ने कोई इलाज या दवा ली ही नहीं होती.
ऐसी अनियमितताओं को रोकने के लिए अब लाभार्थियों को उनके द्वारा ली गई स्वास्थ्य सेवाओं का पूरा विवरण मोबाइल पर भेजा जाएगा. अगर कार्ड का गलत इस्तेमाल हुआ तो लाभार्थी तुरंत हेल्पलाइन नंबर RGHS कार्यालय या 181 पर शिकायत कर सकेंगे. इससे दोषी अस्पताल या फार्मेसी स्टोर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकेगी.
मासिक SMS से पारदर्शी ब्योरा, विश्वास बढ़ेगा
राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरजीलाल अटल ने कहा कि यह कदम योजना को और पारदर्शी बनाने के लिए उठाया गया है. अब हर महीने लाभार्थियों के पंजीकृत मोबाइल पर SMS आएगा जिसमें उनके RGHS कार्ड पर हुए कुल खर्च की जानकारी होगी.
यह विवरण IPD डे केयर OPD फार्मेसी और रिइम्बर्समेंट जैसी श्रेणियों में बांटा जाएगा. साथ ही कुल राशि का भी जिक्र होगा ताकि लाभार्थी अपने स्वास्थ्य खर्च पर नजर रख सकें.
जागरुकता और जवाबदेही को मजबूत बनाना
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. निधि पटेल ने बताया कि इस सुविधा के मुख्य लक्ष्य हैं स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करना लाभार्थियों को उनके मासिक खर्च की समय पर जानकारी देना और योजना के प्रति विश्वास जागरुकता तथा जवाबदेही को बढ़ाना. यह SMS हर महीने के अंत में खुद-ब-खुद भेजा जाएगा जिससे लाभार्थी बिना किसी मेहनत के अपडेट रह सकेंगे.
यह भी पढ़ें- Dausa News: दौसा में नेशनल हाईवे पर ट्रेलर ने फौजी को कुचला, भारतीय सेना के सूबेदार की दर्दनाक मौत