विज्ञापन

'कोई हाथ पकड़ेगा तो मैं टेंटवा पकड़कर बाहर ले जाऊंगा' बांदीकुई से भाजपा विधायक टांकड़ा का वीडियो वायरल 

विधायक भागचंद टांकडा ने कहा आपका कोई काम है, दो बताओ, पांच बताओ, लेकिन काम बताने का भी एक तरीका होता है. जायज काम होंगे तो जरूर होंगे, लेकिन इस तरह का व्यवहार ठीक नहीं है.

'कोई हाथ पकड़ेगा तो मैं टेंटवा पकड़कर बाहर ले जाऊंगा' बांदीकुई से भाजपा विधायक टांकड़ा का वीडियो वायरल 

Dausa News: दौसा जिले के बसवा क्षेत्र में विकास रथ यात्रा के दौरान उस समय माहौल गरमा गया, जब बांदीकुई से भाजपा विधायक भागचंद टांकडा एक कार्यक्रम में खुले मंच से नाराज नजर आए. सबडावली गांव में आयोजित स्वागत कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति द्वारा विकास कार्यों को लेकर बात कहते हुए विधायक का हाथ पकड़ने का प्रयास किया गया. इसी बात से नाराज विधायक ने मंच से तीखे शब्दों में अपनी प्रतिक्रिया दी.

घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद बसवा थाना पुलिस ने संबंधित व्यक्ति को शांतिभंग की धारा में गिरफ्तार कर लिया.

''मैं टेंटवा पकड़कर बाहर ले जाऊंगा''

अपने संबोधन में विधायक भागचंद टांकडा ने कहा “मुझे कहते हैं भागचंद टांकडा. किसी को कोई गलतफहमी हो, चश्मे चढ़े हों तो उतार ले, बदल ले. मैं किसी से दबने वाला व्यक्ति नहीं हूं. कोई हाथ पकड़कर काम करवाने की बात करे, तो यह कोई तरीका नहीं है. हाथ पकड़कर उठाने की बात करेगा, तो मैं टेंटवा पकड़कर बाहर ले जाऊंगा.

आपका कोई काम है, दो बताओ, पांच बताओ, लेकिन काम बताने का भी एक तरीका होता है. जायज काम होंगे तो जरूर होंगे, लेकिन इस तरह का व्यवहार ठीक नहीं है.”

''उनके 5 साल गिन लेना और मेरे 2 साल गिन लेना''

विधायक ने आगे कहा “अगर किसी जाति विशेष को लगता है कि संख्या के दम पर दबाव बनाया जा सकता है, तो वह भूल जाए. मैं भी इसी विधानसभा क्षेत्र का रहने वाला हूं. स्वाभिमान मेरा भी है. ग्राम पंचायत को लेकर विवाद था, मैंने दोनों पक्षों को बैठाकर सहमति कराने का प्रयास किया. मेरा काम लोगों को लड़ाना नहीं है. किसी को डिबेट करनी है तो आ जाना उनके 5 साल गिन लेना और मेरे 2 साल गिन लेना.”

राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज

विधायक की नाराजगी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है, वहीं समर्थक इसे विधायक का स्वाभिमानी रुख बता रहे हैं, तो विपक्ष इसे जनप्रतिनिधि के व्यवहार से जोड़कर देख रहा है.

यह भी पढ़ें- फ़र्ज़ी डिग्री पर बड़ा प्रहार, अब राजस्थान के विश्वविद्यालयों की डिग्री व डिप्लोमा पर होगा क्यूआर कोड

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close