
Netaji Subhas Chandra Bose Jayanti 2025: खून के बदले आजादी देने का वादा करने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नाम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा है. 23 जनवरी 1897 को उड़ीसा (अब ओडिशा) के कटक में एक संपन्न बांग्ला परिवार में जन्मे बोस अपने देश के लिए हर हाल में आजादी चाहते थे. उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के नाम कर दिया और अंतिम सांस तक देश की आजादी के लिए संघर्ष करते रहे. 'नेताजी' हर कीमत पर मां भारती को आजादी की बेड़ियों से मुक्त कराने को आतुर देश के उग्र विचारधारा वाले युवा वर्ग का चेहरा माने जाते थे. वह कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे. देश की स्वतंत्रता के इतिहास के महानायक बोस का जीवन और उनकी मृत्यु भले ही रहस्यमय मानी जाती रही हो, लेकिन उनकी देशभक्ति सदैव असंदिग्ध और अनुकरणीय रही.
नेताजी के सपने को पूरा कर रही बीजेपी: PM
इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि सरकार उस भारत के निर्माण की दिशा में काम कर रही है, जिसकी उन्होंने कल्पना की थी. सरकार ने साल 2021 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी. मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'आज पराक्रम दिवस के अवसर पर मैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में उनका योगदान अद्वितीय है. वह साहस और धैर्य के प्रतीक हैं. उनका दृष्टिकोण हमें प्रेरित करता है और हम उस भारत के निर्माण की दिशा में काम कर रहे हैं, जिसकी उन्होंने कल्पना की थी.'
Today, on Parakram Diwas, I pay homage to Netaji Subhas Chandra Bose. His contribution to India's freedom movement is unparalleled. He epitomised courage and grit. His vision continues to motivate us as we work towards building the India he envisioned. pic.twitter.com/HrXmyrgHvH
— Narendra Modi (@narendramodi) January 23, 2025
राजस्थान के सीएम और डिप्टी CM ने दी श्रद्धांजलि
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक्स पर पोस्ट करते नेताजी को श्रद्धांजिल दी. उन्होंने लिखा, 'आजाद हिंद फौज के संस्थापक, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें शत शत नमन एवं समस्त प्रदेशवासियों को पराक्रम दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. मां भारती के लिए समर्पित उनका त्यागमय जीवन सर्वदा राष्ट्र प्रेमियों को देश की सेवा और उन्नति के कार्यों के लिए प्रेरित करता रहेगा.' वहीं डिप्टी सीएम दिया कुमार ने एक्स पर लिखा, 'देश की स्वाधीनता के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले, स्वतंत्रता संग्राम के महानायक और आजाद हिंद फौज के संस्थापक सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर कोटि-कोटि नमन एवं सभी को पराक्रम दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.'
आजाद हिंद फ़ौज के संस्थापक, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन एवं समस्त प्रदेशवासियों को पराक्रम दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) January 23, 2025
माँ भारती के लिए समर्पित उनका त्यागमय जीवन सर्वदा राष्ट्र प्रेमियों को देश की सेवा और उन्नति के… pic.twitter.com/00zyKIkGd4
1897 : भारत में ब्रिटिश शासन के खिलाफ क्रांति का बिगुल फूंकने वाले सुभाष चंद्र बोस का जन्म.
1920 : हवाई परिवहन और वायु डाक सेवा की शुरुआत.
1926 : महाराष्ट्र की राजनीति की नब्ज समझने वाले बाल ठाकरे का जन्म. उन्होंने क्षेत्रीय दल शिवसेना का गठन किया और सत्ता के गलियारों तक रास्ता बनाया.
1965 : दुर्गापुर इस्पात संयंत्र ने काम करना शुरू किया.
1971: सिंगापुर में राष्ट्रमंडल देशों के सम्मेलन में राष्ट्रमंडल के आदर्शों पर तैयार हो रहे घोषणापत्र में बदलाव किया गया, जिससे ब्रिटेन द्वारा दक्षिण अफ्रीका को हथियारों की बिक्री का रास्ता साफ.
1973 : अमेरिका के राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन द्वारा वियतनाम शांति समझौते की घोषणा और इसके साथ ही अमेरिका द्वारा लड़ा गया सबसे लंबा युद्ध समाप्त हो गया. युद्धविराम 27 जनवरी से लागू हुआ.
1977 : इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस के खिलाफ आम चुनाव लड़ने के लिए कई राजनीतिक दलों को मिलाकर जनता पार्टी की स्थापना की गई.
1989 : ताजिकिस्तान में शक्तिशाली भूकंप में सैकड़ों लोगों की मौत.
1997 : मेडलीन अल्ब्राइट ने राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की सरकार में विदेश मंत्री का पदभार संभाला. वह अमेरिका की पहली महिला विदेश मंत्री थीं.
2002 : अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल का पाकिस्तान के कराची से अपहरण कर लिया गया. बाद में उनकी हत्या कर दी गई.
2009 : फिल्मों और टेलीविज़न कार्यक्रमों में धूम्रपान के दृश्यों के प्रदर्शन पर लगा प्रतिबंध समाप्त कर दिया गया.
2020 : ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने ब्रिटिश सरकार के ब्रेक्जिट कानून को मंजूरी दी.
2022 : कैमरून की राजधानी याउंदे में नाइटक्लब में आग लगने से 17 लोगों की मौत.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान सीएम को घेरने के चक्कर में खुद फंस गए नेता प्रतिपक्ष, PWD ने खोली पोल