
Indo-Pak Border: भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर से सटे जैसलमेर जिले के सम थाना क्षेत्र में गुरुवार रात सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक संदिग्ध युवक को डिटेन किया. बताया जा रहा है कि यह युवक प्रतिबंधित क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था. प्रारंभिक पूछताछ में युवक की पहचान मोहम्मद फैजल (उम्र 30 वर्ष), निवासी बांग्लादेश के रूप में हुई है. बीएसएफ ने उसे सम थाना पुलिस के सुपुर्द किया, जहां आगे की जांच के लिए उसे संयुक्त जांच कमेटी (JIC) के हवाले कर दिया गया है.
संदिग्ध हालत में घूंमते हुए बीएसएफ ने पकड़ा
जिला पुलिस सहित सभी सुरक्षा एजेंसियां अब इस बात की जांच कर रही हैं कि युवक जैसलमेर के प्रतिबंधित बॉर्डर क्षेत्र तक कैसे पहुंचा और उसका यहां आने का मकसद क्या था. विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार देर रात हमीरा की बस्ती के पास बीएसएफ जवानों को एक युवक संदिग्ध हालत में घूमता मिला. जब उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम मोहम्मद फैजल बताया और खुद को बांग्लादेश का निवासी बताया. जैसलमेर आने और बॉर्डर क्षेत्र में पहुंचने के संबंध में सवाल करने पर उसने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया.
जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां
सम थानाधिकारी सुरजाराम ने बताया कि फैजल के पास से कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन संवेदनशील और प्रतिबंधित क्षेत्र में उसकी मौजूदगी को गंभीरता से लेते हुए उसे संयुक्त जांच एजेंसियों को सौंपा गया है. फिलहाल पूछताछ जारी है और सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू से मामले की जांच कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- Rajasthan: नगर परिषद की बुलडोजर कार्रवाई, कलेक्टर बोलीं- कितना भी रसूखदार हो, अतिक्रमण किया तो होगी कार्रवाई