विज्ञापन

'बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ लक्षित हिंसा निंदनीय', अशोक गहलोत ने भारत सरकार से की यह मांग 

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हिंसा से भारत में आक्रोश है. भारत के अलग-अलग शहरों में लोगों ने इस हिंसा के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया है. अब कांग्रेस नेता अशोक गहलोत की प्रतिक्रिया भी इस मामले में सामने आई है.

'बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ लक्षित हिंसा निंदनीय', अशोक गहलोत ने भारत सरकार से की यह मांग 
राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत.

Crime Against Hindus in Bangladesh:  राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बांग्लादेश में (Bangladesh) धार्मिक अल्पसंख्यक हिन्दुओं के खिलाफ हो रही लक्षित हिंसा को निंदा करते हुए कहा कि पड़ोसी मुल्क की सेना, सरकार, भारत सरकार और अंतरराष्ट्रीय संगठनों को उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास करना चाहिए. गहलोत ने ‘एक्स' पर कहा, “बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से धार्मिक अल्पसंख्यक हिन्दुओं के खिलाफ हो रही लक्षित हिंसा बेहद निंदनीय है.''

गहलोत ने कहा, ‘‘ वहां की सेना और नई कार्यकारी सरकार को अविलंब इस हिंसा को रोकने के लिए कदम उठाने चाहिए एवं भारत सरकार तथा अंतरराष्ट्रीय संगठनों को भी वहां हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयास करने चाहिए.''


'यह मेरे लिए व्यक्तिगत तौर पर बेहद दुखदायी'

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘यह मेरे लिए व्यक्तिगत तौर पर बेहद दुखदायी है क्योंकि जब 1971 में हमारी महान नेता इन्दिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश को आजादी दिलवाई तब तरुण शांति सेना के माध्यम से मुझे भी भारत-बांग्लादेश के सीमावर्ती क्षेत्र में आए शरणार्थियों के शिविरों में सेवा करने का अवसर मिला था.'' 

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा से भारत में उबाल

गहलोत ने कहा, ‘‘उस देश (बांग्लादेश) में सत्ता परिवर्तन के नाम पर शुरू हुए राजनीतिक बदलाव को धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा में बदलना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है.'' मालूम हो कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हिंसा की खबरें सामने आ रही है. जिसके बाद भारत में गम और गुस्से का माहौल है. 

यह भी पढ़ें - बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार से भारत में उबाल, बाजार बंद कर सड़कों पर उतरे लोग, की यह मांग

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
मोरिया बुला देगें- पोपा बाई का राज- नाथी का बाड़ा, डोटासरा के 'फटकारे' जिन्होंने गुदगुदाया; दिए सियासी संदेश 
'बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ लक्षित हिंसा निंदनीय', अशोक गहलोत ने भारत सरकार से की यह मांग 
Fake degrees found in PTI exam-2018 in Dungarpur,case filed against 6 accused 
Next Article
पीटीआई भर्ती-2018 में निकली फर्जी डिग्रियां, डूंगरपुर में 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज 
Close