Rajasthan Tax Evasion: राजस्थान में 141 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी के मामले में आरोपी मोहम्मद रईस को गिरफ्तार किया गया है. राजस्थान की वाणिज्यिक कर विभाग (Commercial Tax Department) द्वारा जाली बिलों से टैक्स चोरी करने वालों के खिलाफ स्पेशल अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान पूर्व में प्रवर्तन शाखा-तृतीय द्वारा 141 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का आरोप मोहम्मद रईस को गिरफ्तार किया गया है.
मोहम्मद रई पर आरोप है कि 34.84 करोड़ की जाली बिल के जरिए 141 करोड़ की टैक्स चोरी की है. इस आरोप में मोहम्मद रईस को गुरुवार (2 जनवरी) को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब उससे पूछताछ की जा रही है.
अपने परिवार के नाम पर संचालित करता था फर्म
जयपुर मुख्य आयुक्त प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि मोहम्मद रईस ने स्वयं और अपने परिवार जनों के नाम फर्मों का संचालन करता था. वहीं संचालित फर्मों में माल की वास्तविक आपूर्ति प्राप्त किये बिना, केवल 34.84 करोड़ रुपये की राशि के बिलों के आधार पर प्राप्त जीएसटी के तहत इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) 6.27 करोड़ रुपये का इस्तेमाल किया है.
सर्किल-ए और प्रवर्तन शाखा-तृतीय, जयपुर द्वारा की गई जांच के बाद मुख्य आयुक्त प्रकाश राजपुरोहित द्वारा धारा 69 of RGST/CGST Act, 2017 के अन्तर्गत स्वीकृति आदेश जारी किया गया. इसके बाद मोहम्मद रईस को गिरफ्तार किया गया है.
करोड़ों के राजस्व हानि का होगा खुलासा
बताया जा रहा है कि मोहम्मद रईस को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं इस टैक्स चोरी के तार कहां-कहां से जुड़े हैं इसका भी पता लगाया जा रहा है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इसकी अग्रिम जांच में करोड़ों के राजस्व हानि का खुलासा हो सकता है.
यह भी पढ़ेंः 1 लाख में BSTC की डिग्री... उत्तर प्रदेश से जम्मू-कश्मीर तक नेटवर्क, राजस्थान में ऐसे चल रहा फर्जी डिग्री का खेल