विज्ञापन
Story ProgressBack

Student Abducted By Teacher: 12वीं की छात्रा को लेकर फरार हो गया टीचर, गुरु शिष्य के रिश्ते को किया कलंकित

पिछले दो साल से आमेट थानाक्षेत्र के दौवड़ा विद्यालय में तैनात आरोपी टीचर इंद्रजीत सिंह के खिलाफ परिजनों ने अपहरण का मामला दर्ज करवाया है, लेकिन शिकायत दर्ज होने के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है. 

Read Time: 3 mins
Student Abducted By Teacher: 12वीं की छात्रा को लेकर फरार हो गया टीचर, गुरु शिष्य के रिश्ते को किया कलंकित
प्रतीकात्मक तस्वीर

Girl Student Abducted From School: राजसमंद जिले में गुरू-शिष्य रिश्ते को तार-तार करते हुए एक टीचर ने 12वीं क्लास की छात्रा को भगाकर ले जाने का आरोप लगा है. परिजनों के मुताबिक आरोपी टीचर ने बहला-फुसला कर पीड़िता को लेकर फरार हो गया. परिजनों ने आरोपी टीचर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवा दी है, लेकिन अभी पुलिस आरोपी टीचर को पकड़ने में नाकाम रही है.

पिछले दो साल से आमेट थानाक्षेत्र के दौवड़ा विद्यालय में तैनात आरोपी टीचर इंद्रजीत सिंह के खिलाफ परिजनों ने अपहरण का मामला दर्ज करवाया है, लेकिन शिकायत दर्ज होने के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है. 

रिपोर्ट के मुताबिक गत सोमवार को पीड़िता हर दिन की तरह स्कूल पहुंची और अपने क्लासरूम में पढ़ाई कर रही थी, लेकिन फिर क्लासरूम से नदारद दिखी. परिजनों का कहना है कि आरोपी टीचर इंद्रजीत सिंह उसे बहला फुसला कर अपने साथ ले गया. घटना के बाद परिजनों बीती शाम आमेट थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई.

24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ नहीं लगा कोई सुराग

परिजनों को कहना है कि घटना के 24 घंटे के बाद भी पुलिस के हाथ लापता छात्र को लेकर कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. उन्होंने पुलिस द्वारा मामले में कोई कार्रवाई नहीं करने का भी आरोप लगाया है. पुलिस के रवैये से नाराज ग्रामीणों ने स्कूल परिसर पहुंचकर ताला जड़ दिया है. 

लापता छात्रा मामले पुलिस की कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

सभी ग्रामीणों में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर भारी आक्रोश है. वहीं, विद्या के मंदिर में गुरु द्वारा ही अपनी शिष्या के साथ की गई हरकत को लेकर लोग नाराज दिखे. परिजनों ने पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई कर पीड़ित छात्रा को दस्तयाब करने की मांग की है.

आमेट थाना प्रभारी ने कहा, जल्द हिरासत में लिया जाएगा आरोपी टीचर

ग्रामीणों के आरोपों पर जवाब देते हुए आमेट थाना प्रभारी सुरेद्र सिंह शक्तावत ने कहा कि पुलिस मामले में लगातार काम कर रही है और गठित टीम सीडीआर और लोकेशन की मदद से आरोपी का लोकेशन तलाश रही है. उन्होंने आश्वश्त किया है कि जल्द से जल्द आरोपी टीचर हिरासत मे होगा.  

ये भी पढ़ें-Mobile Ban: राजस्थान के स्कूलों में मोबाइल होगा बैन, मंत्री बोले- फोन एक बीमारी, सारा दिन टीचर न जाने क्या-क्या देखते रहते हैं...

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
कांग्रेस पर जमकर बरसे CP जोशी, कहा-  हिन्दू कोई धर्म नहीं एक विचारधारा है जिसे दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती
Student Abducted By Teacher: 12वीं की छात्रा को लेकर फरार हो गया टीचर, गुरु शिष्य के रिश्ते को किया कलंकित
Ransom demanded from doctor in the name of Lawrence Bishnoi and Rohit Godara, accused arrested within 24 hours
Next Article
लारेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के नाम पर डॉक्टर से मांगी फिरौती, 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार
Close
;