Rajasthan Weather Updated: राजस्थान में मई महीने की शुरुआत में ही जोरदार गर्मी से होने जा रहा है. बीते कल कोटा शहर में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो मई महीने के अगले 3-4 दिन तामपान में 2-3 डिग्री की वृद्धि होगी. अगले 48 घंटों मे राजस्थान के कई जिलों तापमान में बढोत्तरी का अनुमान हैं.
#RajasthanWeatherUpdate : प्रदेश में आगामी 4 और 5 मई से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना ... #WeatherUpdate @IMDWeather @IMDJaipur #WATCH 🎬👉 https://t.co/pKpSOwQnfP
— DD News Rajasthan (@DDNewsRajasthan) April 29, 2024
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार राजस्थान के कई इलाकों अगले 24 घंटे में उत्तरी हवा के प्रभाव से तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है, लेकिन 4 मई को बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, जैसलमेर, फलोदी के कुछ क्षेत्रों में बादल छाने के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है, साथ ही इन जिलों में धूलभरी आंधी चलने की संभावना है.
जिलेवार मौसम की खबरें अपडेट हो रही हैं...