
Jhalawar School Collapse: पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल ने झालावाड़ के मनोहर थाना के विद्यालय में हादसे में मृतक बच्चों के प्रति गहरी शोकसंवेदना व्यक्त की एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि मनोहर थाना के विद्यालय में घटित यह घटना हादसा नहीं बल्कि हत्या है. गुंजल ने कहा कि विद्यालय प्रशासन ने समय रहते ही शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन को लिखित में दे दिया था कि यह भवन जर्जर है इसमें विद्यालय संचालित नहीं किया जा सकता.
उन्होंने कहा, ''शिक्षा विभाग, जिला प्रशासन व सरकार की अनदेखी इस बात का संकेत था कि आप इसी विद्यालय में पढ़ाए, मजबूरी में जर्जर बिल्डिंग मे ही विद्यालय संचालित किया जा रहा था और आज यह घटना घट गई.''
गुंजल ने कहा कि जब बच्चा स्कूल आता है तो वह अपने मां-बाप के भविष्य के सपने साथ लेकर आता है और जब वह वापस नहीं जाए तो उन मां-बाप पर क्या गुजरेगी. उन्होंने कहा कि आज भी राजस्थान के हजारों स्कूल जर्जर बिल्डिंगों में चल रहे हैं, इस घटना से सबक लेते हुए राज्य सरकार को शीघ्र उचित व्यवस्था करनी चाहिए.
''शिक्षा मंत्री रोज नौटंकी भरी बयानबाजी करते हैं''
गुंजल ने कहा कि शिक्षा मंत्री रोज नौटंकी भरी बयानबाजी करते रहते हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि बयानबाजी से काम नहीं चलता बच्चे भारत का भविष्य हैं आप उनको जर्जर भवन में बिठाकर उनकी जीवनलीला ही समाप्त कर रहे हो, जो बच्चे चले गए उसके लिए कौन जिम्मेदार है सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकती.
गुंजल ने कहा कांग्रेस मांग करती है कि नैतिकता के आधार पर उन मासूम बच्चों की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए राजस्थान के शिक्षा मंत्री को अभिलंब इस्तीफा देना चाहिए, साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से भी मांग कि यदि आपसे राजस्थान की व्यवस्थाएं नहीं संभाल रही हैं तो आप भी शिक्षा मंत्री के साथ अविलंब इस्तीफा दें.
यह भी पढ़ें - झालावाड़ स्कूल हादसे में शिक्षा विभाग का एक्शन, महिला प्रिंसिपल समेत चार शिक्षक निलंबित