
Rajasthan Constable Recruitment Last Date: राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन लिये जा रहे हैं. इसके लिए आवेदन बीते महीने 28 अप्रैल से शुरू हुई थी. वहीं इसके आवेदन के लिए आखिरी तारीख 17 मई रखी गई थी. लेकिन अब आवेदन की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. यानी उम्मीदवारों के पास आवेदन का मौका बढ़ गया है. वहीं हाल ही में कांस्टेबल भर्ती के लिए पदों की संख्या भी बढ़ा दी गई है. पहले 9617 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई थी, जिसे अब बढ़ा कर 10000 कर दिया गया है.
8 दिन बढ़ी आवेदन की आखिरी तारीख
राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 10000 पदों के विरुद्ध भर्ती की जा रही है. योग्य उम्मीदवारों को इस चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए पूर्व में 17 मई तक आवेदन करने के निर्देश जारी किए गए थे. इस संदर्भ में पुलिस मुख्यालय ने बुधवार (14 मई) को स्पष्ट किया है कि अब उम्मीदवार आगामी 25 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. यानी अब आवेदन के लिए 8 दिन और मिलेंगे.
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड बिपिन कुमार पाण्डेय ने बताया कि कॉन्स्टेबल भर्ती-2025 के लिए इस कार्यालय की विज्ञप्ति दिनांक 09 अप्रैल,2025 जारी कर योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन-पत्र (online application form) राजकॉम इन्फो सर्विसेज लिमिटेड (RISL) द्वारा संचालित समस्त ई-मित्र कियोस्क, जनसुविधा केन्द्र CSC (Common Service Centre) एंव विभाग की वेबसाईट पर 28 अप्रैल से 17 मई तक आमंत्रित किए गये थे. जो अब 25 मई तक आमंत्रित होंगे.
एडीजी पाण्डेय ने बताया कि उक्त भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने की समयावधि बढाई जाकर अन्तिम 17 मई के स्थान पर 25 मई 2025 तक आवेदकों को ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने का अवसर प्रदान किया जाता है. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 8 दिन का अतिरिक्त समय दिया गया है.
383 पद बढ़ाए गए
इससे पहले पुलिस मुख्यालय ने 11 जिलों में 383 पदों की बढ़ोतरी की घोषणा के साथ, सोमवार (12 मई) को संशोधित विज्ञप्ति जारी की थी. जिसके बाद राजस्थान पुलिस के विभिन्न जिला, यूनिट एवं बटालियन में कांस्टेबल सामान्य, चालक, बैण्ड एवं पुलिस दूरसंचार में ऑपरेटर और चालक के 10000 रिक्त पदों पर भर्ती हो रही है. 11 जिलों में नवीन 383 पद की बढ़ोतरी के उपरांत कुल 10 हजार नए कांस्टेबल आगामी कुछ समय में राजस्थान पुलिस बेड़े में शामिल होंगे.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan: NHRM भर्ती में धांधली का आरोप, भर्ती रद्द करने को लेकर शुरु हुआ युवाओं का प्रदर्शन