
बीकानेर में तड़के लगभग 4 बजे एक व्यापारी के घर फायरिंग की गई है. व्यापारी सुखदेव चायल ने पुलिस में शिकायत की है कि गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग की ओर से उसे फिरौती के लिए फोन आया था. पैसे नहीं देने के बाद फायरिंग हुई है. इसके बाद रोहित गोदारा के एक साथी गैंगस्टर हरि बॉक्सर के गैंग की ओर से दावा किया गया है कि यह हमला उसने करवाया है. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है. व्यापारी और उसका पूरा परिवार दहशत में है. इस पूरी घटना और हमलावरों का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
सुबह सुबह दो हमलावरों ने की फायरिंग
बीकानेर में सुखदेव चायल नामक बड़े व्यापारी के घर सुबह 4 से साढ़े 4 बजे के बीच 7 राउंड फायरिंग की गई. बताया जा रहा है कि हमला दो युवकों ने किया जो बाइक पर बैठकर आए थे. उन्होंने पिस्तौल निकालकर गोली चलाई. इससे घर की दीवारों पर और कुछ जगहों पर शीशों पर गोलियां लगी हैं.
व्यापारी सुखदेव चायल ने पुलिस को सूचना दी और उन्हें बताया कि गैंगस्टर रोहित गोदारा की ओर से उससे 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी जा रही थी. व्यवसायी ने दावा किया है कि यह मांग केवल एक बार नहीं बल्कि कई बार अलग-अलग फोन कॉल्स के जरिए की गई थी.

व्यापारी के घर सीसीटीवी की जांच कर रही पुलिस टीम
Photo Credit: NDTV
रोहित गोदारा के गांव पहुंची पुलिस
पुलिस व्यापारी के घर पहुंच गई है और सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग की जांच की जा रही है. बीकानेर में कई जगहों पर नाकाबंदी कर दी गई है. पुलिस रोहित गोदारा के घर भी पहुंच गई है.
बीकानेर के साथ-साथ श्रीगंगानगर और लूणकरणसर की पुलिस भी सक्रिय हो गई है. श्रीगंगानगर एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम लूणकरणसर के चक तेजाणा गाँव स्थित रोहित गोदारा के पिता की ढाणी पर पहुंची. यहां परिजनों से पूछताछ की गई, जिसमें रोहित गोदारा की हाल की गतिविधियों, उसकी संपत्तियों और ठिकानों के बारे में जानकारी जुटाई गई. अनूपगढ़ एएसपी के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस भी इस तलाशी अभियान में जुटी है.
हरि बॉक्सर का पोस्ट
इस बीच रोहित गोदारा के सहयोगी हरिभाई बॉक्सर की ओर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर हमले की ज़िम्मेदारी ली गई है. इस पोस्ट में फायरिंग का दावा किया गया है. पोस्ट में लिखा है- "राम-राम सभी भाइयों को, आज रात को बीकानेर में सुखदेव चायल के घर फायरिंग हुई है इसकी जिम्मेदारी मैं हरि बॉक्स और सुंधर हंशी (हरियाणा), हम दोनों भाई लेते हैं. ये फायरिंग हमने करवाई है, इसको हमारे फ़ोन की रिंग सुनाई नहीं दे रही थी, इसलिए हमने इसको ये छोटी सी वार्निंग दी है. आगे या तो टाइम रहते लाइन पर आ जाएगा, वरना आगे अब सीधी इसके सीने में गोली मारेंगे.
पोस्ट में साथ ही व्यापारी और दूसरे लोगों को भी धमकी भी दी गई है और लिखा है कि "हमने जिन-जिन लोगों को फ़ोन कर रखा है, वो लोग सोच रहे है कि हम भूल गए हैं, तो सब्र करो, नंबर सबका आएगा. .wait and watch...जय बालकारी, जय श्री राम." बीकानेर पुलिस अब इस पोस्ट की भी जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-: अंजू हत्याकांड: 12 महीने बाद कातिल तक पहुंची पुलिस, शादी की जिद पर प्रेमी ने ही उतारा था मौत के घाट