राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में घुसकर दो बदमाशों द्वारा की फायरिंग में घायल हुए बैंक कैशियर नरेंद्र सिंह शेखावत से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को मुलाकात की. बदमाशों की ओर की गई फायरिंग की एक गोली से बैंक कैशियर गंभीर रूप से घायल हुए थे. हालांकि इस दौरान बैंक में मौजूद लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया था.
झोटवाड़ा में कुछ दिवस पूर्व हुई बैंक लूट की वारदात को नाकाम करने के दौरान घायल हुए बैंक कैशियर श्री नरेंद्र सिंह शेखावत जी से अस्पताल में मिलकर उनके स्वास्थ्य की कुशलक्षेम जानी व चिकित्सकों को उनके समुचित देखभाल हेतु निर्देशित किया। इस दौरान उनके परिवारजनों से भी मुलाकात की ।… pic.twitter.com/fjt1717w3H
— Bhajanlal Sharma (Modi Ka Parivar) (@BhajanlalBjp) March 5, 2024
गौरतलब है वायरल सीसीटीवी वीडियो में भीड़ पकड़े गए बदमाश को लात-घुसों से पीटती हुई नजर आ रही है. हालांकि तभी कुछ पुलिसकर्मी वहां पहुंच जाती हैं और बदमाश को भीड़ से बचाकर अपने साथ ले जाती है. घायल बैंक मैनेजर को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां डॉक्टर्स की निगरानी में उपचार शुरू किया गया.
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना, 3 नए मंत्री ले सकते हैं शपथ