विज्ञापन
This Article is From May 14, 2024

Weather Update: राजस्थान में आंधी के साथ होगी जोरदार बारिश, 8 जिलों में Yellow Alert

IMD Alert: राजस्थान के कुछ शहरों में आंधी, बारिश और ओलवृष्टि का दौर चला. कुछ जिलों में तापमान में बढ़ोतरी हुई. मौमस विभाग ने नया अलर्ट जारी किया है.

Weather Update: राजस्थान में आंधी के साथ होगी जोरदार बारिश, 8 जिलों में Yellow Alert

IMD Alert: राजस्थान में सोमवार को कुछ जगहों पर आंधी, बारिश के साथ ओलावृष्टि का दौर चला. कुछ जिलों में तापमान में बढ़ोतरी हुई. मौसम विभाग के अनुसार माउंट आबू, सीकर के लोसल और मालपुरा में बारिश के साथ ओले गिरे. इसके अलावा कुछ जिलों में बारिश हुई. इससे दिन के तापमान में राहत मिली. 14 मई को भी बारिश का दौर चलेगा. 15 मई को प्रदेश में हीटवेव चलेगी. दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी. 

आने वाले 72 घंंटों में  2-4 डिग्री सल्सियस तापमान बढ़ेगा    

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 72 घंटों में राज्य के कुछ भागों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होगी. 15 मई को पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने की संभावना है. 18 जिलों में दिन का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया.सबसे अधिक तापमान जालोर में 44 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. 

राजस्थान के 8 जिलों में Yellow Alert

मौसम विभाग ने जयपुर के 8 जिलों में Yellow Alert जारी किया है. नागौर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और उदयपुर में Yellow Alert जारी किया है. इन जिलों के साथ-साथ आसपापास जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है. 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. 

धौलपुर में गिरे ओले

धौलपुर में सोमवार शाम मौसम अचानक बदल गया. वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिला. देर शाम धूल भरी आंधी चलने के बाद अचानक से आसमान में घने काले बादलों ने डेरा जमा लिया. देखते ही देखते हवा का रुख बदल गया. कुछ ही देर बाद हवा के थमने के बाद करीब 3 से 4 मिनट तक ओले गिरे. इसके बाद बादलों की तेज गड़गड़ाहट और बिजली चमकने के साथ ही बारिश का दौर शुरू हो गया,  जो करीब 20 से 25 मिनट तक जारी रहा.  

बारिश होने से तापमान में आई गिरावट

मई माह के शुरुआती सप्ताह के साथ ही दिनों-दिन सूर्य देव के तेवर तीखे होते जा रहे थे. जिसके कारण दिन का तापमान 40 डिग्री प्लस बना हुआ था. सोमवार शाम मौसम में आए बदलाव के बाद हुई बारिश से लोगों को तेज चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से राहत मिली है. बारिश से शाम के समय लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई है. 

मौसम विभाग की चेतावनी, तेरी हवाओं के साथ हो सकती है बारिश

उधर मौसम विभाग ने चेतावनी दी है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम के मिजाज में उथल-पुथल देखी जाएगी. तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि भी हो सकती है. आने वाले 4 से 5 दिनों में ऐसे हालात बन सकते हैं. कहीं-कहीं तेज बारिश और आंधी का भी असर देखा जा सकता है. 

लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा विपरीत असर

मौसम में उथल-पुथल की वजह से लोगों के स्वास्थ्य पर भी विपरीत असर पड़ रहा है. कभी तेज धूप तो कभी आसमान मे बादल होने से तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति देखी जा रही है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है. वायरल, खांसी जुकाम के साथ डायरिया और उल्टी दस्त के मरीज बढ़ रहे हैं. 

यह रहा दिन का अधिकतम तापमान डिग्री सेल्सियस में

  • भीलवाड़ा : 42 ℃
  • भरतपुर : 41℃
  • जयपुर : 41.3 ℃
  • पिलानी : 41.5 ℃
  • कोटा : 43.1 ℃
  • चित्तौडगढ़ : 41.8 ℃
  • बाड़मेर : 43.7 ℃
  • जैसलमेर : 42.5 ℃
  • जोधपुर : 43. ℃
  • फलोदी : 43.4 ℃
  • बीकानेर : 42 ℃
  • चूरू : 42.1 ℃
  • धौलपुर : 42.5 ℃
  • अंता : 42.6 ℃
  • जालोर : 44.1 ℃
  • सिरोही : 41.5 ℃
  • फतेहपुर : 41.7
  • करौली : 42.1 ℃

यह भी पढ़ें: सुशील मोदी के निधन पर CM भजनलाल ने जताया दुख, अशोक गहलोत ने भी लिखी ये बात

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close