विज्ञापन

Jaipur: जयपुर में हेरिटेज और ग्रेटर नगर निगम का अस्तित्व खत्म, आज से राजधानी में एक ही व्यवस्था लागू

Rajasthan News: इस व्यवस्था के लागू होने के बाद जयपुर में अब एक ही निगम होगा. आदेश जारी होने के साथ ही निगम की आधिकारिक वेबसाइट भी अपडेट की जा रही है.

Jaipur: जयपुर में हेरिटेज और ग्रेटर नगर निगम का अस्तित्व खत्म, आज से राजधानी में एक ही व्यवस्था लागू

राजधानी जयपुर में आज (10 नवंबर) से एक शहर और एक नगर निगम की नई व्यवस्था लागू हो गई है. अब जयपुर में हेरिटेज और ग्रेटर नगर निगम का अस्तित्व खत्म होकर एक ही जयपुर नगर निगम के रूप में नया ढांचा काम करेगा. निगम के बाहर ग्रेटर शब्द को हटा दिया गया है. इस बदलाव के साथ शहर में कई दस्तावेज़ों और व्यवस्थाओं में भी परिवर्तन देखने को मिलेगा. अब सभी पट्टों, जन्म-मृत्यु और विवाह प्रमाणपत्रों सहित तमाम सरकारी दस्तावेज़ों पर जयपुर नगर निगम लिखा होगा.

निगम की वेबसाइट भी होगी अपडेट

नगर निगम की आधिकारिक वेबसाइट को भी अपडेट किया जा रहा है, ताकि नई व्यवस्था के अनुरूप सारी जानकारी एक ही पोर्टल पर उपलब्ध हो सके. नए वार्डों के अनुसार अब यह निगम पूरी तरह एकीकृत रूप में काम करेगा. फिलहाल निगम की कमान प्रशासक यानी संभागीय आयुक्त के हाथ में रहेगी, जब तक कि चुनाव प्रक्रिया पूरी नहीं होती.

जोधपुर में भी हुआ था बदलाव

इससे पहले जोधपुर जिले में भी एक बड़ा बदलाव हुआ है. जहां अब दो नगर निगम को खत्म करके सरकार ने एक ही कर दिया है. साथ ही उसमें 100 सीटें होंगी. रविवार को जोधपुर के नगर निगम उत्तर और दक्षिण का निर्वाचित बोर्ड खत्म हो गया.

पहले उत्तर में कांग्रेस का बोर्ड था.य जबकि दक्षिण में भाजपा की सत्ता चल रही थी. दोनों निगमों में 80-80 पार्षद थे जो शहर के अलग-अलग हिस्सों का ध्यान रखते थे. अब सरकार ने दोनों को मिलाकर एक ही नगर निगम बनाने का ऐलान किया है, जिसमें कुल 100 वार्ड होंगे.

यह भी पढ़ेंः फलोदी सड़क हादसे में सुप्रीम कोर्ट ने दो हफ्ते में मांगी रिपोर्ट, परिवहन और गृह मंत्रालय को भेजा नोट‍िस

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close