
Rajasthan News: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर राजस्थान के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (Rajyavardhan Singh Rathore) ने शुक्रवार को जमकर हमला बोला. जयपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, 'दुख की बात है कि बार-बार राहुल गांधी सशस्त्र बलों पर सवाल उठाते हैं. सिर्फ सत्ता में आने के लिए वह दुश्मनों की भाषा बोलकर देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं. उन्हीं के वीडियो पाकिस्तान दिखाता है. उनके परिवार कुछ लोग थे, जिन्होंने देश के बाहर जाकर कहा था कि हम देश की बात नहीं करेंगे. देश की बात देश में होगी. लेकिन राहुल गांधी इस बात को नहीं समझते हैं.'
#WATCH | Jaipur | On Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi, Rajasthan Minister Rajyavardhan Rathore says, "Sadly, he keeps raising questions on the armed forces... Just to come to power, he is harming the country by speaking the language of the enemies..." pic.twitter.com/QJuq0mePBU
— ANI (@ANI) May 23, 2025
पीएम मोदी के भाषण पर राहुल गांधी ने उठाए थे सवाल
मंत्री राठौड़ ने यह पलटवार राहुल गांधी के उस बयान पर किया है, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भारत के सम्मान से समझौता करने का आरोप लगाते हुए तीन सवाल पूछे थे. पीएम मोदी की गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर जिले में आयोजित रैली के बाद गांधी ने एक्स पर लिखा था- 'मोदी जी, खोखले भाषण देना बंद कीजिए. सिर्फ इतना बताइए कि आतंकवाद पर आपने पाकिस्तान की बात पर भरोसा क्यों किया? ट्रंप के सामने झुककर आपने भारत के हितों की कुर्बानी क्यों दी? आपका ख़ून सिर्फ़ कैमरों के सामने ही क्यों गरम होता है? आपने भारत के सम्मान से समझौता कर लिया!'
मोदी जी, खोखले भाषण देना बंद कीजिए।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 22, 2025
सिर्फ इतना बताइए:
1. आतंकवाद पर आपने पाकिस्तान की बात पर भरोसा क्यों किया?
2. ट्रंप के सामने झुककर आपने भारत के हितों की कुर्बानी क्यों दी?
3. आपका ख़ून सिर्फ़ कैमरों के सामने ही क्यों गरम होता है?
आपने भारत के सम्मान से समझौता कर लिया! pic.twitter.com/HhjqbjDsaB
ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजस्थान में पीएम मोदी की पहली जनसभा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद गुरुवार को राजस्थान में अपनी पहली सार्वजनिक रैली को संबोधित किया था. उन्होंने ऑपरेशन के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी पर प्रकाश डाला और अपने 2019 के वादे को दोहराते हुए कहा, 'सौगंध मुझे इस देश की मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा.'
'22 तारीख के हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में 9 सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए': बीकानेर में बोले पीएम मोदी #Rajasthan | #PMModi | #Bikaner pic.twitter.com/SKD4OP4m2X
— NDTV India (@ndtvindia) May 22, 2025
राजस्थान की धरती सिखाती है- 'नागरिकों से बड़ा कुछ नहीं'
प्रधानमंत्री ने बालाकोट हवाई हमलों के बाद राजस्थान की अपनी यात्रा को याद करते हुए कहा, 'राजस्थान की यह बहादुर धरती हमें सिखाती है कि देश और उसके नागरिकों से बड़ा कुछ नहीं है. 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने हमारी बहनों से उनका धर्म पूछकर उनके माथे से सिंदूर मिटा दिया. वो गोलियां पहलगाम में चलाई गईं, लेकिन उन गोलियों ने 140 करोड़ देशवासियों के दिलों को छलनी कर दिया. इसके बाद देश के हर नागरिक ने एकजुट होकर संकल्प लिया कि वो आतंकवादियों का सफाया करेंगे. हम उन्हें उनकी कल्पना से भी ज़्यादा सज़ा देंगे. आप सबके आर्शीवाद से हमने यह संकल्प पूरा किया.'
ये भी पढ़ें:- "भारत पर आतंकी हमला हुआ तो समय, तरीका और शर्तें हमारी सेनाएं तय करेंगी", PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें