
Bundi News: बूंदी जिले के नैनवां थाना क्षेत्र के खेरूना गांव में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने एक ही रात में पांच मंदिरों को निशाना बना डाला. चोरों ने मंदिरों में घुसकर मुकुट, झालर, घंटी, आरती की थाली और अन्य धार्मिक सामान चोरी कर लिया. ग्रामीणों ने सुबह जब पूजा के लिए मंदिरों का दरवाज़ा खोला, तो ताले टूटे हुए मिले और अंदर बिखरा हुआ सामान देखकर गांव में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते यह खबर पूरे गांव में फैल गई और सैकड़ों लोग मंदिरों के पास एकत्र हो गए. सूचना मिलते ही नैनवां थाना अधिकारी कमलेश कुमार शर्मा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे.
रात्रि गश्त बढ़ाने और चोरों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग
थानाधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि घटनास्थलों का मौका मुआयना किया और ग्रामीणों से पूरी जानकारी ली. पुलिस ने फिंगरप्रिंट टीम को भी बुलाने के निर्देश दिए ताकि किसी सुराग तक पहुंचा जा सके. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बीते कुछ दिनों से रात में संदिग्ध लोगों की आवाजाही देखी जा रही थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. लोगों ने पुलिस प्रशासन से गांव में रात्रि गश्त बढ़ाने और चोरों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.
गांव में भय और आक्रोश का माहौल
पांच मंदिरों में एक साथ हुई चोरी से गांव में भय और आक्रोश का माहौल बना हुआ है. कई श्रद्धालुओं ने कहा कि धार्मिक स्थलों को निशाना बनाना बेहद निंदनीय है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है.
यह भी पढ़ें- SMS हॉस्पिटल के नए और आधुनिक हिस्से में क्यों लगी आग? - 8 सवाल
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.