Ivory smuggling: अजमेर की वन विभाग की टीम ने जाल बिछाकर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 1 किलो के वजन वाला 45 सेंटीमीटर लंबा हाथी का दांत भी बरामद किया गया है. अजमेर DFO अभिमन्यु सहारण ने बताया कि आरोपियों से हाथी दांत बरामद होने के बाद दस्तावेजों की मांग की गई, लेकिन वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके, इसलिए उन पर बगैर कानूनी दस्तावेज के हाथी दांत का व्यापार करने के मामले में गिरफ्तार किया गया.
1 किलो वजन वाला लंबा हाथी दांत बरामद
डीएफओ अभिमन्यु ने बताया कि आरोपियों में हतुण्डी निवासी कादर, डुमड़ा निवासी भंवरलाल गुर्जर, सीकर जिले के खंडेला निवासी महावीर प्रसाद मीणा के कब्जे से कार्रवाई में 1 किलो वजन वाला 45 सेंटीमीटर लंबा हाथी दांत बरामद किया गया. फिलहाल तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
एक लाख में बिका हाथी का दांत
पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों ने 1 किलो वजन वाला हाथी का दांत किसी कमरुद्दीन नाम के व्यक्ति से एक लाख रुपए में खरीदा था, जिसे आगे बेचने के लिए एक व्यापारी से सौदा किया गया था, लेकिन व्यापारी मौके पर नहीं पहुंचा. आरोपियों ने व्यापारी का नाम अब तक नहीं बताया है. वन विभाग की टीम कमरुद्दीन और और व्यापारिक का पता लगाने में जुटी है.
सभी आरोपियों को कोर्ट में किया जाएगा पेश
वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने हाथी के दांत की तस्करी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर डीएफओ के निर्देश पर डिक्या ऑपरेशन किया गया और जाल बिछाकर आरोपियों को पकड़ा गया. गिरफ्तार तीनों आरोपी बार-बार बयान बदल रहे हैं. आरोपियों को आज नसीराबाद कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Gogamedi Murder Case: इस तेज-तर्रार IPS को सौंपी गई जांच की जिम्मेदारी, नाम सुनते ही कांप जाते हैं अपराधी