Rajasthan News: सर्दियों के दिनों में ज्यादातर लोग गरम पानी का इस्तेमाल करते हैं. इसके लिए चाहे तो हीटर रॉड का इस्तेमाल किया जाता है या फिर बाथरूम में इलेक्ट्रिक गीजर लगाया जाता है. गर्म पानी के इस्तेमाल किये जाने वाले मशीन काफी खतरनाक होते हैं. क्योंकि जहां हीटर रॉड से करंट लगने का खतरा ज्यादा होता है. वहीं गीजर में ज्यादा पानी गर्म होने से हादसा होने का खतरा बना रहता है. ऐसा ही एक मामला राजस्थान के कोटा से आई है. जहां गीजर के गर्म पानी से तीन साल की बच्ची की मौत हो गई है.
घटना कोटा के राजगंजमंडी क्षेत्र की है, जहां दर्दनाक हादसे में गीजर के गर्म पानी से साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची झुलस गई. वहीं बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना बीते गुरुवार (8 जनवरी) की है. बच्ची को गंभीर हालत में पहले स्थानीय अस्पताल और बाद में कोटा के एमबीएस अस्पताल रेफर किया गया था, जहां आज उसने दम तोड़ दिया.
कैसे हुआ हादसा
मृतक मासूम की पहचान रुमायशा के रूप में हुई है. बच्ची के पिता अमजद खान ने बताया कि बाथरूम में गीजर से गर्म पानी भरकर बाल्टी रखी हुई थी. इसी दौरान उनकी पत्नी बच्ची को नहलाने के लिए बाथरूम में जा रही थी, तभी रुमायशा ने मग्गे से बाल्टी का गर्म पानी अपने ऊपर डाल लिया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई. घटना के बाद परिजनों ने तुरंत बच्ची को रामगंजमंडी के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे रात में MBS अस्पताल रेफर किया गया.
लेकिन MBS अस्पताल में बर्न वार्ड में इलाज के दौरान बच्ची की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. परिजनों ने पोस्टमार्टम और कानूनी कार्रवाई नहीं कराने का निर्णय लिया है.
यह भी पढ़ेंः उदयपुर कोर्ट में बंदर ने वकीलों को दौड़ा-दौड़ा कर काटा... फाइलें फाड़ी, रेस्क्यू टीम ने ऐसे पाया काबू