विज्ञापन

मरने को मजबूर हैं अधिकारी-कर्मचारी, टीकाराम जूली का बयान- भाजपा के नेता दबाव बना रहे

नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि जहां कांग्रेस पार्टी का दबदबा है, वहां SIR के नाम पर भाजपा की नियति और नियत दोनों ही गलत साबित हो रही है. 

मरने को मजबूर हैं अधिकारी-कर्मचारी, टीकाराम जूली का बयान- भाजपा के नेता दबाव बना रहे
टीकाराम जूली

राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने रविवार को भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है. अलवर में पत्रकारों से बातचीत में टीकाराम जूली ने कहा कि जय कारों के लिए नहीं, बल्कि जनता के मुद्दों को उठाना विपक्ष की प्राथमिकता है. भाजपा सरकार बजट पास कराकर फिर छूमंतर हो जाएगी, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. हम जनहित के मुद्दों पर सड़क से सदन तक की लड़ाई लड़ेंगे.

'SIR के नाम पर लोकतंत्र की हत्या'

जूली ने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर चल रही राजस्थान सरकार जनता के हितों पर कुठाराघात कर रही है. SIR के नाम पर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. दिल्ली में बैठे ट्रेनर राजस्थान में मजदूर, गरीब लोगों के वोट काटने के नाम पर करंट लगाकर उनकी हत्या करने पर आमदा हैं.

नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि जहां कांग्रेस पार्टी का दबदबा है, वहां SIR के नाम पर भाजपा की नियति और नियत दोनों ही गलत साबित हो रही है. कांग्रेस समर्थित वोटों को काटने के लिए भारतीय जनता पार्टी ओछे हथकंडे अपना रही है. टीकाराम जूली ने भाजपा नेताओं द्वारा अधिकारियों दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के नेता अधिकारियों पर दबाव बना रहे हैं. जिसकी वजह से अधिकारी और कर्मचारी मरने को मजबूर हैं. 

'अधिकारियों को मरवाने से नहीं चूक रहे'

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के वोट कटवाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेता अधिकारियों को मरवाने से भी नहीं चूक रहे हैं. बेईमानी की इस साजिश में विपक्ष भाजपा को कभी भी कामयाब नहीं होने देगा. गरीबों को समय पर रोटी नहीं मिल रही, युवाओं को धोखा मिल रहा, कांग्रेस की पाइपलाइन की नौकरी को अपना बताकर भाजपा की सरकार वाहवाही लूट रही है. वन विभाग के हालात बिलकुल विपरीत हैं. राज्य और केंद्र सरकार के दोनों मंत्री होने के बावजूद स्थिति दयनीय बनी हुई है.

उन्होंने कहा कि वन विभाग की टीम पर हमला और प्रेस नोट से परे सच्चाई पर जाने की आवश्यकता है. अरावली तक को बेचने का नेटवर्क इन लोगों ने बिछा दिया, लेकिन विपक्ष ने इसे बचाने के लिए अपनी जी जान लगा दी. यहां तक कि पुलिस अधिकारी का कहना है कि यह माफिया मानेंगे नहीं. जूली ने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर चल रही राजस्थान सरकार का खेल के पीछे का खेल सामने आना चाहिए. यहां राजस्थान में माफिया बेलगाम हो गया है, अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए अलवर के दोनों मंत्री कुछ भी हद तक जाने को तैयार है.

यह भी पढे़ं- 

'जैसे बीजेपी में आए थे, वैसे कांग्रेस में जा रहे' महेंद्रजीत सिंह मालवीय पर बोले मंत्री झाबर सिंह खर्रा

देश-विदेश में बढ़ेगी सवाई माधोपुर के अमरूद की मांग, लगेगा 150 करोड़ का प्रोसेसिंग प्लांट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close