विज्ञापन

देश-विदेश में बढ़ेगी सवाई माधोपुर के अमरूद की मांग, लगेगा 150 करोड़ का प्रोसेसिंग प्लांट

कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि राज्य सरकार सवाई माधोपुर में 150 करोड़ रुपये की लागत से अमरूद प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित करेगी. उन्होंने बताया कि राजस्थान में अमरूद किसानों की सालाना आमदनी करीब 600-700 करोड़ रुपये है.

देश-विदेश में बढ़ेगी सवाई माधोपुर के अमरूद की मांग, लगेगा 150 करोड़ का प्रोसेसिंग प्लांट

Sawai Madhopur News: सवाई माधोपुर का अमरूद आने वाले दिनों में क्षेत्र के किसानों की जिंदगी में बड़ा बदलाव ला सकता है. राज्य सरकार जिले में अमरूद का प्रोसेसिंग प्लांट लगाने जा रही है, जिससे अमरूद और इससे बनने वाले उत्पादों की देश-विदेश में मांग बढ़ने की उम्मीद है. देश में पहली बार आयोजित अमरूद महोत्सव को इसी दिशा में पहला कदम माना जा रहा है.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और प्रदेश के कृषि, उद्यानिकी, ग्रामीण विकास एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने रविवार को दशहरा मैदान में अमरूद महोत्सव का उद्घाटन किया. यह कार्यक्रम सवाई माधोपुर के 263वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित अमरूद महोत्सव एवं कृषि तकनीकी मेला-2026 का हिस्सा था. इस आयोजन में ओम बिरला मुख्य अतिथि रहे, जबकि डॉ. मीणा ने अध्यक्षता की.

ओम बिरला बोले- अमरूद सस्ता, लेकिन बेहद फायदेमंद फल

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि अमरूद भले ही सस्ता फल है, लेकिन यह स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी है. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से लोगों को अमरूद के पोषण और स्वास्थ्य लाभों की जानकारी मिलेगी. महोत्सव में अमरूद से बने अचार, जूस, पल्प, मिठाई सहित कई उत्पादों को भी प्रदर्शित किया गया है.

 प्रोसेसिंग प्लांट से बढ़ेगा किसानों का मुनाफा

ओम बिरला ने कहा कि खेती में वास्तविक फायदा तब बढ़ता है जब कृषि उत्पादों का संवर्धन और प्रसंस्करण होता है. उन्होंने बताया कि कृषि मंत्री ने महोत्सव के दौरान सवाई माधोपुर में अमरूद प्रोसेसिंग प्लांट लगाने की घोषणा की है. इससे अमरूद की खेती करने वाले किसानों की आय बढ़ेगी और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.

150 करोड़ का प्लांट, 600 करोड़ के विकास कार्यों का ऐलान

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि राज्य सरकार सवाई माधोपुर में 150 करोड़ रुपये की लागत से अमरूद प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित करेगी. उन्होंने बताया कि राजस्थान में अमरूद किसानों की सालाना आमदनी करीब 600-700 करोड़ रुपये है. इसके साथ ही उन्होंने सवाई माधोपुर में 600 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की घोषणा करते हुए बताया कि मानसून में फसलों को हुए नुकसान से बचाव के लिए सूरवाल बांध के पानी को बनास नदी में छोड़ने हेतु 110 करोड़ रुपये की लागत से एक चैनल बनाया जाएगा, जिससे सिंचाई के लिए अतिरिक्त पानी भी उपलब्ध हो सकेगा.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: गर्लफ्रेंड ने कहा पैसे वाले से शादी करेगी, प्रेमी नौकर ने मालिक के घर से चुरा लिए 52 लाख रुपये

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close