विज्ञापन

हीरो बनने का सपना, जेब में मात्र 1 हजार रुपये... 15 साल का लड़का पहुंच गया मुंबई

छात्र 9 जनवरी को मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. नाबालिग केवल 1 हजार रुपए लेकर मुंबई गया था.

हीरो बनने का सपना, जेब में मात्र 1 हजार रुपये... 15 साल का लड़का पहुंच गया मुंबई
लड़के की प्रतीकात्मक तस्वीर (Grok)

Rajasthan News: सीकर में अपनी मां और बहन के साथ किराए के मकान में रहने वाला 15 वर्षीय नाबालिग छात्र एक्टर बनने का सपना लेकर मुंबई चला गया. महज 1 हजार रुपए लेकर वह ट्रेन में बैठकर सीकर से मुंबई पहुंच गया. पुलिस ने उसे मुंबई के जुहू इलाके से सुरक्षित ढूंढकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

सीकर में रहता था नाबालिग

जानकारी के अनुसार, नाबालिग स्टूडेंट मूल रूप से कोटपूतली-बहरोड़ का रहने वाला है और फिलहाल वह सीकर में अपनी मां व बहन के साथ रहता था. छात्र 9 जनवरी को मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. नाबालिग के पास मोबाइल फोन था, जो लगातार स्विच ऑफ आ रहा था.

जुहू इलाके में होने की मिली सूचना

इस पर उसके पिता ने पुलिस में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने नाबालिग की तलाश शुरू की और टेक्निकल सोर्सेज के जरिए पुलिस को सूचना मिली कि नाबालिग मुंबई के जुहू इलाके में मौजूद है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने उसे वहां से ढूंढ निकाला और सीकर लाकर परिजनों को सौंप दिया.

जेब में थे केवल 1 हजार रुपये 

बताया जा रहा है कि नाबालिग केवल 1 हजार रुपए लेकर मुंबई गया था और मुंबई पहुंचते-पहुंचते उसके पास पैसे खत्म हो गए. पैसों की जरूरत पड़ने पर उसने मोबाइल ऑन कर अपने दोस्त को कई बार कॉल किया. दोस्त ने ही इसकी जानकारी नाबालिग के पिता को दी, जिसके बाद पुलिस को अहम सुराग मिला और नाबालिग को सुरक्षित बरामद कर लिया गया.

यह भी पढे़ं-

एक गोत्र बना प्यार का दुश्मन, प्रेमी जोड़े की जंगल में लटकी मिली लाश; बुरी तरह सड़ गए शव

ज्योतिष में भाई की मौत का भय दिखाकर भांजी का रेप करता रहा मामा, हुआ गिरफ्तार  

Rajasthan: गर्लफ्रेंड ने कहा पैसे वाले से शादी करेगी, प्रेमी नौकर ने मालिक के घर से चुरा लिए 52 लाख रुपये

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close