
Jaipur News: राजस्थान में अतिवृष्टि (heavy rainfall) और फसलों को हुए नुकसान के मुद्दे पर आज (गुरुवार) विधानसभा के भीतर और बाहर कांग्रेस ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. विपक्ष के नेता टीकाराम जूली (Tikararam Jully) और विधायक अमित चाचाण (Amit Chachan) ने राज्य सरकार को घेरा और आरोप लगाया कि सरकार किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है।
"उड़न खटोला सरकार"- नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार "उड़न खटोला" बन चुकी है, मुख्यमंत्री और मंत्री सब आसमान में उड़ रहे हैं लेकिन जमीनी हालात पर किसी का ध्यान नहीं है. प्रदेश में अतिवृष्टि से 193 लोगों की मौत हो चुकी है बावजूद इसके मृतकों के परिजनों को केवल 1 करोड़ 4 लाख का मुआवजा दिया गया है. किसानों की दो-दो फसलें बर्बाद हो चुकी हैं, बिजली की आपूर्ति नहीं हो रही और बाजरे की फसल पर कोई राहत पैकेज सरकार नहीं लाना चाहती। उन्होंने कहा कि मंत्री जिस तरह का व्यवहार कर रहे हैं वह किसानों के साथ अन्याय है.
सर्वे में देरी का आरोप
इसके बाद इसी मुद्दे पर कांग्रेस विधायक अमित चाचाण ने भी आपदा प्रबंधन मंत्री पर निशाना साधा, और कहा कि मंत्री ने मुआवजा देने की बात तो कही है, लेकिन सरकारी प्रक्रियाओं में इतनी बाधाएं हैं कि जल्द राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार किसानों की फसलों का सर्वे करने में बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। चाचान ने कहा कि हनुमानगढ़ सहित राजस्थान के कई जिलों में हालात बेहद खराब हैं और भाजपा सरकार इससे निपटने में पूरी तरह विफल रही है.
यह भी पढ़ें; नरेश मीणा को HC से मिली जमानत, झालावाड़ हादसे के 1 महीने बाद जेल से आएंगे बाहर
यह भी पढ़ें; Rajasthan: भारत-पाक सीमा पर फिर पकड़ा संदिग्ध युवक, BSF समेत सुरक्षा एजेंसियां कर रहीं पूछताछ