Anta Bypoll Result 2025: अंता उपचुनाव के 7 राउंड की वोटिंग के बाद पहले नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया आगे चल रहे हैं. निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा दूसरे नंबर और बीजेपी प्रत्याशी मोरपाल सुमन तीसरे पर चल रहे हैं. कांग्रेस की बढ़त पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने तो यहां तक दावा किया कि अगर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे चुनाव प्रचार नहीं करती तो बीजेपी की जमानत जब्त हो जाती है. उन्होंने कहा कि जो वसुंधरा राजे ने 3-4 दिन प्रचार किया, उसका नतीजा है कि तीसरे पर है. वरना तो वहां बीजेपी कैंडिडेट की जमानत भी जब्त हो जाती है. बीजेपी की अंतर्कलह तो खुलकर सामने आ रही है. वसुंधरा राजे के गढ़ में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने काम रोके हैं. हमारे समय के काम रोक दिए गए हैं.
प्रमोद जैन भाया के काम का असर दिख रहा- जूली
टीकाराम जूली ने कहा, "यहां एक गांव भैरूपुरा में तो रात को सड़क का काम हो रहा था, जबकि इसका टेंडर कांग्रेस राज में पास हुआ था. लोग कह रहे थे कि सरकार को चुनाव में काम की याद आई." उन्होंने कहा कि नरेश मीणा ने बीजेपी और कांग्रेस को नुकसान किया. मीणा समाज का वोट बैंक तो कांग्रेस का कोर वोट माना जाता है. ऐसे में कांग्रेस को जरूर नुकसान हुआ है. लेकिन प्रमोद जैन भाया ने काम खूब किया है, उसका असर दिख रहा है.
मदन राठौड़ पर भी कसा तंज
उन्होंने कहा कि रोड शो में सीएम अकेले जाते तो भीड़ नहीं जुट पाती. वसुंधरा राजे के चेहरे की वजह से भीड़ नजर आई. रोड शो में सीएम खुद समस्या नोट कर रहे थे, जबकि उनके एक इशारे पर काम होना चाहिए.
कांग्रेस के दिग्गज नेता ने कहा, "सीएम अपनी ताकत पहचान नहीं पा रहे हैं. जब 3 साल के लिए समय मांग रहे थे तो लोगों ने कहा कि 2 साल से सरकार होते हुए भी काम नहीं किया तो अब क्या होगा."
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के 20 हजार वोटों से जीत के दावे पर जूली ने कहा कि मदन राठौड़ अच्छे आदमी हैं, उनका आंकलन जीत की बजाय हार का है और वहां 20 हजार वोटों से हारेगी.