विज्ञापन

टोंक कलेक्टर ने अन्नपूर्णा रसोई में बना खाना खाया, द‍िए खास निर्देश

टोंक जिले में 4 नवंबर से SIR के तहत मतदाता विशेष गहन पुन परीक्षण अभियान में बीएलओ घर-घर जाकर फॉर्म भरवा रहे हैं.

टोंक कलेक्टर ने अन्नपूर्णा रसोई में बना खाना खाया, द‍िए खास निर्देश
टोंक की डीएम लावा में चल रहे अन्नपूर्णा रसोई में बना खाना खाया.

राजस्थान में SIR को लेकर चल रहे घर-घर गणना प्रपत्र वितरण कार्यक्रम चल रहा है. टोंक जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने गणना प्रपत्र वितरण की समीक्षा की. उनके साथ टोंक के मालपुरा उपखण्ड में उपखण्ड अधिकारी कपिल शर्मा भी थे. इस दौरान डीएम ने लावा गांव में चल रहे अन्नपूर्णा रसोई पहुंचीं. वहां की व्यवस्था देखने के साथ-साथ रसोई बना खाना खाया.

4 नवंबर से चल रहा SIR 

कल्पना अग्रवाल ने बताया कि 4 नवम्बर से विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) तहत बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र बांटने और उसे इकट्ठा कने का शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत गणना प्रपत्र काफी आसान बना दिया है. बीएलओ घर-घर जाकर प्रत्येक मतदाता को गणना प्रपत्र उपलब्ध कराएंगे, और उसे भरने में सहायता भी करेंगे.

लावा पहुंचीं जिला निर्वाचन अधिकारी

जिला निर्वाचन अधिकारी कल्पना अग्रवाल ने मंगलवार को ग्राम पंचायत लावा पहुंचीं. गणना प्रपत्र वितरण, ऑनलाइन प्रक्रिया, बीएलओ एप पर एंट्री, रजिस्टर में रिकॉर्ड संधारण की जानकारी ली. साथ ही बीएलओ को पूरी गंभीरता एवं समयबद्ध सीमा में कार्य करने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें: एक्‍टर धर्मेंद्र अस्‍पताल से ड‍िस्‍चार्ज, घर लेकर गए बेटे बॉबी देओल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close