विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2024

राजस्थान सरकार के मंत्री का बड़ा बयान, कहा- 'अशोक गहलोत ओर डोटासरा भी जाएंगे जेल'

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने राजस्थान की अशोक गहलोत की पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'अब अशोक गहलोत और डोटासरा भी बचने की जुगत भीड़ा रहे हैं. लेकिन मुझे लगता नहीं यह भी बच पाएंगे और यह भी एक दिन जेल जाएंगे. इन्होंने लाखों लोगों का भविष्य बर्बाद किया है.'

राजस्थान सरकार के मंत्री का बड़ा बयान, कहा- 'अशोक गहलोत ओर डोटासरा भी जाएंगे जेल'
कार्यक्रम के दौरान राजस्थान सरकार के मंत्री मदन दिलावर की तस्वीर

Rajasthan News: राजस्थान में लोक सभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियां प्रचार में जुट गई हैं, दोनों पार्टियों के नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसे में अपने चर्चित बयानों से हमेशा चर्चा में बने रहने वाले राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) के ताजा बयान ने सियासी हलकों में नई चर्चा छेड़ दी है. उन्होंने कहा कि 'पेपर लीक मामले में कई कांग्रेसी जेल जा चुके है और 500 लोग और जेल जाएंगे. ऐसे में अब अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और डोटासरा भी बचने का जुगाड़ कर रहे हैं. लेकिन वह बच नही पाएंगे और एक न एक दिन यह दोनों भी जेल जरूर जाएंगे.' 

बता दें कि दिलावर मंगलवार को टोंक में भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया के नामांकन के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने अपने भाषण में धारा 370 के खात्मे के साथ राम मंदिर सहित कई मुद्दों पर उन्होंने अपनी बात रखी. लेकिन अशोक गहलोत ओर डोटासरा को जेल जाने के बयान की चर्चा हर जुबान पर है.

पेपर लीक मामले पर जमकर घेरा

सुखबीर सिंह जौनापुरिया के पक्ष में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने राजस्थान की अशोक गहलोत की पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'कैसे अशोक गहलोत की पिछली सरकार के कारिंदों ने पेपरों को बेचा था, कैसे परीक्षा में आये हुए पेपरों को बेच दिए और लाखों करोड़ों रुपये कमाएं. आज कांग्रेस के ही दर्जनों लोग जेल में बंद है और 500 से ज्यादा लोग और जेल जाने वाले है. अब अशोक गहलोत और डोटासरा भी बचने की जुगत भीड़ा रहे हैं. लेकिन मुझे लगता नहीं यह भी बच पाएंगे और यह भी एक दिन जेल जाएंगे. इन्होंने लाखों लोगों का भविष्य बर्बाद किया है.'

'जनता को भ्रमित करने से कोई फायदा नहीं'

टोंक सवाई माधोपुर सीट के लोकसभा प्रत्याशी ओर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'कांग्रेस प्रत्याशी को मेरे नाम से नींद नहीं आती है. कांग्रेस के प्रत्याशी कहते हैं कि मेरे नाम का वारंट निकला हुआ है, मैं पूछता हूं कि आप तो पुलिस अधिकारी रहे हैं. कानून जानकारी आपको ज्यादा होनी चाहिए. ब्यर्थ की बातें करके जनता को भ्रमित करने का काम करने से कोई फायदा नहीं है. उसके लोकसभा उम्मीदवार चुनाव मैदान छोड़ कर भाग रहे हैं.'

भाजपा के बड़े नेता रहें मौजूद

भारतीय जनता पार्टी के टोंक सवाईमाधोपुर लोकसभा प्रत्याशी सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने तीसरी बार लोकसभा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के अवसर पर राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी समेत कई नेता मौजूद रहें. वहीं राजस्थान सरकार की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी मुख्य अतिथि रहीं. इस आम सभा में टोंक और सवाई माधोपुर जिले के सत्ता और संगठन के सभी पदाधिकारी और जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. 

ये भी पढ़ें-  Dushyant Singh Net Worth: वसुंधरा के बेटे दुष्यंत सिंह की 5 साल में कितनी बढ़ी संपत्ति, जानें पत्नी निहारिका की संपत्ति

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close