विज्ञापन

Rajasthan Rain: अजमेर में मूसलाधार बारिश, अस्पताल परिसर और निचली बस्तियों के घरों में भरा पानी; 26 अगस्त तक अलर्ट

Rajasthan: अजमेर में भारी बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया. शनिवार (24 अगस्त) से शुरू हुई बारिश का दौर रविवार (25 अगस्त) तक जारी है. 26 अगस्त तक राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है.

Rajasthan Rain: अजमेर में मूसलाधार बारिश, अस्पताल परिसर और निचली बस्तियों के घरों में भरा पानी; 26 अगस्त तक अलर्ट
अजमेर में भारी बारिश से सड़क जलमग्न हो गया है.

Rajasthan:  अजमेर जिले शनिवार रात से रविवार सुबह तक बारिश का दौर जारी है. बीते 24  घंटे में  अजमेर, ब्यावर केकड़ी, नसीराबाद, मसुदा, पुष्कर में भारी बारिश दर्ज की गई. सबसे  89mm बारिश अजमेर के नसीराबाद में हुई. मौसम विभाग ने आगामी  26 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना जताई है. 

 जवाहरलाल नेहरू अस्पताल परिसर में भरा पानी  

अजमेर में लगातार हो रही तेज बारिश के चलते अजमेर संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के आपातकालीन विभाग में ड्रेनेज सिस्टम फेल होने के चलते बारिश का पानी भर गया, जहां चिकित्सकों को मरीजों का इलाज करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.  

घटिया निर्माण सामग्री लगाने से सड़क टूटी 

अजमेर के घुघरा घाटी स्थित जयपुर रोड पर बारिश के पानी से सड़कों में कटाव हो गया, जिसकी वजह से सड़क के किनारे खड़ी कैबिन क्षतिग्रस्त हो गई. वह सड़क किनारे गड्ढे में जैगरी, जिससे की केबिन मालिकों को भी नुकसान हुआ है. केबिन मालिकों ने सड़क बनाने वाले ठेकेदार पर घटिया सामग्री प्रयोग में लेने का आरोप लगाया है. स्थानीय लोगों ने कहा कि जब सड़क बन रही थी, तभी ठेकेदार को निर्माण सामग्री अच्छी क्वालिटी के लगाने के लिए कहा था. लेकिन, उसने उनकी बातों को अनसुना कर दिया, जिसकी वजह से आज बारिश के पानी से सड़क की कंक्रीट और मसाला बहने लगा.  

अजमेर में बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया.

अजमेर में बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया.

निचली बस्तियों के घरों में भर पानी

अजमेर के निचली बस्तियों में बारिश का पानी भरने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. रविवार होने के चलते लोगों को जरूरी सामान लेने के लिए सड़कों पर 3-3 फीट पानी भर होने के चलते पानी से गुजरना पड़ा. अजमेर की निचली बस्तियों अलवर गेट, जादूगर बस्ती, गुर्जर धरती, नगरा, भजन गंज, अशोक नगर भट्टा, जौंसगंज, बिहारीगंज, अलवर गेट, झलकारी नगर सहित कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गई. घरों में पानी भर गया. 

अजमेर में बारिश की वजह से सड़क धंस गई. गुमटी को बाहर निकालते लोग.

अजमेर में बारिश की वजह से सड़क धंस गई. गुमटी को बाहर निकालते लोग.

आनासागर झील का पानी आया सड़कों पर

अजमेर शहर की आना सागर झील का पानी बारिश के पानी से ओवरफ्लो हो गई. झील का पानी सड़कों पर आ गया. इस वजह से आवागमन में काफी वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. आनासागर झील का पानी और सड़क पर भरने से मानो झील का क्षेत्रफल ज्यादा नजर आने लगा. शहर के सभी नालों का पानी आना सागर झील में जाता है. 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close