Rajasthan Tourism: दिवाली पर्यटकों से रोशन हो गई है. हालांकि, इसके लिए प्रशासन और टूरिज्म डिपार्टमेंट ने पहले से तैयारी भी की थी. दिवाली पर 8 दिनों तक शहर को खूबसूरत लाइटिंग से सजाया गया था. लगातार दो साल से हो रही सजावट भी पर्यटकों को खूब पसंद आई. साथ ही पर्यटन विभाग की तरफ से लगातार प्रचार और नए स्पॉट विकसित करने के कारण भी पर्यटकों की संख्य बढ़ रही है.
इस साल अब तक 14 लाख पर्यटक पहुंचे
इस बार अक्टूबर में उदयपुर में 1.71 लाख पर्यटन पहुंचे हैं, इसमें सबसे ज्यादा दिवाली के पहले 5 दिनों में रहा हैं, इसमें 1.55 लाख देशी और साढ़े 17 हजार विदेशी पर्यटक आए हैं. पिछले महीने सितंबर की बात करें तो उदयपुर में 1.61 लाख पर्यटक आए थे, इसमें 1.54 लाख देशी तो 7200 विदेशी पर्यटक पहुंचे, यही नहीं इस साल अब तक 14 लाख 74 हजार पर्यटक उदयपुर में आ चुके हैं. हालांकि, कोरोना कॉल के ठीक बाद पर्यटक बूम पर था, ऐसे में तब साल भर में 19 लाख और अक्टूबर में 2 लाख से ज्यादा पर्यटक उदयपुर पहुंचे थे.
नवंबर और दिसंबर में उम्मीद बढ़ी
अक्टूबर के इन आंकड़ों ने उदयपुर टूरिज्म इंडस्ट्री को उम्मीद जगा दी है. ऐसे में सभी व्यापारी वर्ग उम्मीद में हैं कि उदयपुर के सबसे बाद सीजनल महीना नवंबर और दिसंबर में बड़ी संख्या में पर्यटक आएंगे. अभी राजसमंद में कुंभलगढ़ फेस्टिवल भी होने वाला है. तब देशी और विदेश पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. पर्यटन विभाग की उप-निदेशक शिखा सक्सेना ने कहा कि अक्टूबर के इन आंकड़ों से नवंबर और दिसंबर की तैयारियों में जुटे हैं. पर्यटक को ज्यादा से ज्यादा सुविधा और एडवेंचर दे सकें. पूरी उम्मीद है कि आगामी दो महीने अच्छे होंगे.
यह भी पढ़ें: बिजनेसमैन को गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से धमकी, बोला-2 करोड़ दो नहीं तो मोटा झटका देंगे