विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 17, 2023

बूंदी में महिला मजदूरों को ले जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, 9 लोग घायल

ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे ट्राली को सीधा कर महिलाओ की जान बचाई और घायलों को बाहर निकाल अस्पताल पहुँचाया. जिससे कोई जनहानि नही हुई.

Read Time: 3 min
बूंदी में महिला मजदूरों को ले जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, 9 लोग घायल

बूंदी: 'जाको राखे साईंया मार सके ना कोय' कुछ ऐसी ही कहावत जिले के कापरेन थाना इलाके के रोटेदा कस्बे में चरितार्थ हुई है. यहां एक दर्जन मजदूर ट्रैक्टर में सवार होकर धान की कटाई करने जा रहे थे. रोटेदा पुलिस चौकी के समीप ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर ड्रेन में जा पलटा. ट्रैक्टर पलटते ही सभी मजदूर उसके नीचे दब गए. हादसे में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. ऐसे में सड़क से गुजरते राहगीरों और ग्रामीणों ने मजदूरों की चीख पुकार सुनी तो दौड़कर ट्रैक्टर को सीधा किया. साथ ही सभी घायलों को बाहर निकाल कर निजी वाहनों से सीएचसी कापरेन पहुँचाया गया.

हर सम्भव मदद का भरोसा दिया

जहाँ से एक महिला मजदूर और ट्रैक्टर चालक को कोटा रेफर कर दिया गया है. वही बाकी अन्य 7 मजदूरों का कापरेन सीएचसी में इलाज जारी है. हादसे की सूचना पर कापरेन थाना पुलिस, एसडीएम व तहसीलदार मौके पर पहुँचे. घायलों के परिजनो से घटना की जानकारी लेकर हर सम्भव मदद का भरोसा दिया गया है. जहां एक ओर हादसे के बाद सड़क पर कोहराम मच गया वहीं अस्पताल में परिजनों की भीड़-भाड़ हो गई.

हादसे में यह हुए घायल

ट्रॉली हादसे में चालक इंद्रजीत शर्मा पुत्र रामजीवन आयु 50 वर्ष, मनभर केवट पत्नी राम प्रकाश आयु 45 वर्ष, राम प्रकाश पुत्र मोतीलाल आयु 45 वर्ष, चंदा बाई पत्नी मुरली केवट आयु 35 वर्ष, मंजू बाई पत्नी महेंद्र केवट आयु 35 वर्ष, चाहन्या बाई पत्नी सोहन लाल केवट आयु 60 वर्ष, काली बाई पत्नी भीमराज आयु आयु 35, रानी बाई पत्नी ओम प्रकास केवट आयु 30 वर्ष, भूली बाई पत्नी भेरू लाल आयु 40 वर्ष निवासी रोटेदा घायल हुए. जिनमे इंद्रजीत व रानी बाई को कोटा रेफर किया गया.

ग्रामीणों ने दिखाई मानवता

हादसा स्टेरिंग फेल होने से ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होने से हुआ और ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क से उतरकर 5 फीट खाई में जाकर पलट गई. जिसमें महिलाएं ट्रॉली के नीचे दब गई. हादसे के पश्चात बड़ी संख्या में पहुँचे ग्रामीणों ने निजी संसाधनों व सभी के सहयोग से राहत बचाव शुरू किया गया.

यह भी पढ़ें - बूंदी में आचार संहिता उल्लंघन के दो मामलों में 4 कर्मचारी सस्पेंड, जानिए पूरा मामला

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close