टोंक में मंगलवार रात नेशनल हाईवे-52 के बनास नदी पुल पर ब्रेक डाउन होकर खड़े कंटेनर को ट्रेलर ने टक्कर मार दी. टक्कर के बाद कंटेनर पुल की रेलिंग को तोड़कर नदी में लटक गया. ट्रेलर की केबिन में ड्राइवर फंस गया, जिसे लगभग 3 घंटे की मशक्कत के बाद बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया, उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
युवक बनास नदी में गिरा
गनीमत रही कि कंटेनर में कोई मौजूद नहीं था. उसका ड्राइवर हादसे के कुछ ही देर पहले कंटेनर से बाहर आया था. मौके पर मौजूद हनुमान गुर्जर लटके हुए कंटेनर को देखते समय बनास नदी में गिर गया. टोंक सदर थाना पुलिस ने उसे अस्पताल पंहुचाया. इस सड़क हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने ट्रैफिक डाइवर्ट करके खुलवाया.
वाहनों का लंबा जाम लग गया
टक्कर मारने वाले ट्रेलर में ड्राइवर के स्टेरिंग में फंस जाने से पुलिस को रेस्क्यू करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. बनास पुल पर दोनों तरफ का ट्रैफिक एक लेन में करने से वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वाहनों का लंबा जाम लग गया. कई घंटे लोग जाम में फंसे रहे.
टोंक DSP मृत्युंजय मिश्रा खुद मौके पर मौजूद रहे. सदर थाना पुलिस ने पहले जाम खुलवाया, उसके बाद ट्रैफिक को डाइवर्ट करवाया. बनास नदी में गिरे युवक हनुमान गुर्जर और ट्रेलर चालक महावीर गुर्जर दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में ओलों से बढ़ी गलन के बीच कोहरे का येलो अलर्ट, 48 घंटे बाद फिर 20 जिलों में बरसेंगे बादल