विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 21, 2023

व्हाट्सएप पर दिया ट्रिपल तलाक, बीवी बोली, ''पिताजी गरीब हैं कहां से लाकर दूं दहेज"

पीड़िता की तरफ से रामगंज थाने में दी गई शिकायत के अनुसार उसका निकाह जनवरी 2023 में मज़हर उर्फ मज्जी के साथ हुआ था. निकाह के बाद से ही आरोपी उसके साथ मारपीट करता था और उस पर घर के अतिरिक्त काम करने को लेकर उत्पीड़न करता था. पति मजहर ने 20 जुलाई 2023 को व्हाट्सएप रिकॉर्डिंग के जरिए पीड़िता के मोबाइल फोन पर तीन तलाक भेजा था.

Read Time: 3 min
व्हाट्सएप पर दिया ट्रिपल तलाक, बीवी बोली, ''पिताजी गरीब हैं कहां से लाकर दूं दहेज
पीड़िता
Jaipur:

गुलाबी शहर जयपुर में तीन तलाक का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. तीन तलाक से जुड़े इस मामले में आरोपी ने महिला को व्हाट्सएप पर वॉइस रिकार्डिंग मैसेज भेजकर तीन तलाक दिया है. यह बात दीगर है कि भारत में अब ट्रिपल तलाक गैर-कानूनी हो गया, बावजूद इसके ट्रिपल तलाक की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.

गौरतलब है सरकार की ओर से महिला उत्पीड़न संबंधी मामलों में सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं. इस संवेदनशील मामले को देखते हुए स्थानीय प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना हो गया है. वहीं मामले को लेकर लेकर पीड़िता जयपुर के रामगंज थाने पहुंची और यहां पर आरोपी मज़हर ऊर्फ मज्ज़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.

पीड़िता की तरफ से रामगंज थाने में दी गई शिकायत के अनुसार उसका निकाह जनवरी 2023 में मज़हर उर्फ मज्जी के साथ हुआ था. निकाह के बाद से ही आरोपी उसके साथ मारपीट करता था और उस पर घर के अतिरिक्त काम करने को लेकर उत्पीड़न करता था. पति मजहर ने 20 जुलाई 2023 को व्हाट्सएप रिकॉर्डिंग के जरिए पीड़िता के मोबाइल फोन पर तीन तलाक भेजा था.

शादी के शुरुआती 1 महीने तक इन लोगों ने मेरे साथ ठीक से व्यवहार किया फिर उसके बाद मेरी सास दहेज कम लाने पर मुझे ताना मारने लगी. मैं उनसे कहती थी मेरे पिताजी गरीब आदमी हैं दहेज कहां से लाकर दूं, लेकिन वह फिर भी मुझे बार-बार इसी तरह तानें मारती थी. मज़हर के परिवार से हम लोगों को खतरा है हमें सुरक्षा दी जाए.

पीड़िता

पीड़िता ने कहा, वह किसी तरह से भागकर अपने घर आई. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट चुकी है. वहीं, इस मामले को लेकर एसीपी रामगंज सुरेंद्र सिंह का कहना है की रामगंज थाने में पीड़िता ने एफआईआर दर्ज करवाई पूरे मामले की जांच की जा रही है. 

पीड़िता की तरफ से रामगंज थाने में दी गई है, जिसके मुताबिक पिछले महीने 20 जुलाई 2023 को मज़हर ने व्हाट्सएप रिकॉर्डिंग के जरिए पीड़िता को तलाक भेज दिया था. इस मामले की शिकायत दर्ज कर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है.

सुरेंद्र सिंह

एसीपी, रामगंज

उल्लेखनीय है मज़हर का बड़ा भाई भी अपनी पत्नी को तीन तलाक दे चुका है. पीड़िता ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसका पति मज़हर चरस, स्मैक, गांजा सहित अन्य चीजें मादक पदार्थो का कारोबार करता है. ये लोग मुझसे दहेज कम दहेज लाने पर प्रताड़ित करते थे. 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close