Bundi Road Accident News: राजस्थान के बूंदी में बिजोलिया घाट पर एक बड़ा हादसा टल गया. अचानक एक ट्रक के ब्रेक फेल हो गए और वह कंट्रोल से बाहर होकर घाट की घुमावदार सड़क पर दीवार से टकराकर खाई की तरफ लटक गया. टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि ट्रक के अगले दोनों टायर ट्रक से अलग हो गए और सड़क पर आग लग गई. हादसे के कुछ ही पलों में ट्रक में भी आग लग गई और देखते ही देखते उसका धुआं दूर-दूर तक फैल गया, जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई.
ड्राइवर ने ट्रक से कूदकर बचाई जान
एक्सीडेंट के बाद ट्रक ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाई और वह कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई, लेकिन उसके सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं. सड़क पर चल रहे राहगीरों ने एक्सीडेंट देखकर तुरंत 108 एम्बुलेंस को सूचना दी. मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल ड्राइवर को इलाज के लिए बूंदी डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों के मुताबिक, ड्राइवर की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है, लेकिन उसे गंभीर चोटें आई हैं.
ब्रेक फेल होने पर दीवार से टकराया ट्रक
सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस टीम और बूंदी से फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड ने समय रहते ट्रक में लगी आग पर काबू पा लिया. घटना के बारे में सदर थाना प्रभारी भंवर सिंह ने बताया कि घायल ड्राइवर की पहचान झुंझुनू निवासी सुभाष स्वामी (35) के रूप में हुई है. वह बिजोलिया से कंटेनर लेकर बूंदी की ओर आ रहा था. जैसे ही वह बिजोलिया घाट के तीखे मोड़ पर पहुंचा, गाड़ी के ब्रेक अचानक फेल हो गए. जिसपर उसने गाड़ी पर से कंट्रोल खो दिया और ट्रक सीधे सड़क किनारे बनी सेफ्टी वॉल से जा टकराया. टक्कर के बाद गाड़ी खाई की ओर लटकते लटकते बच गई, क्योंकि दीवार से टकराने के बाद उसकी स्पीड कम हो गई थी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.
टक्कर के बाद इंजन में लगी आग
थाना इंचार्ज ने आगे बताया कि टक्कर के बाद इंजन वाले हिस्से से चिंगारियां निकलीं और देखते ही देखते आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आस-पास के लोग भी डर गए और दूर हट गए. पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने मिलकर आग बुझाई. फिलहाल यह साफ नहीं है कि कंटेनर में किस कंपनी का माल था और वह किस दिशा में जा रहा था. पुलिस ड्राइवर के होश में आने का इंतजार कर रही है , जिसके बाद उसका बयान दर्ज किया जाएगा. शुरुआती जांच में हादसे की वजह टेक्निकल खराबी मानी जा रही है. घटना के बाद घाट पर कुछ देर के लिए ट्रैफिक बाधित हो गया था, जिसे पुलिस ने आग पर काबू पाने और मलबा हटाने के बाद बहाल कर दिया.