विज्ञापन

गायब हुए दो दोस्त व्यापारियों में एक की मिली लाश, दूसरा दोस्त हुआ गिरफ्तार तो खुली मर्डर मिस्ट्री

बांसवाड़ा में दो व्यापारी दोस्त लापता हो गए थे. वहीं एक दोस्त की लाश और गाड़ी माही नदी से बरामद हुई थी. अब इस मामले में बड़ा खुलासा किया गया है.

गायब हुए दो दोस्त व्यापारियों में एक की मिली लाश, दूसरा दोस्त हुआ गिरफ्तार तो खुली मर्डर मिस्ट्री
गुमशुदा मामले में अब मडर मिस्ट्री

Rajasthan News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में मोटागांव के चर्चित गुमशुदा दो व्यापारी मामले ने बड़ा मोड़ ले लिया है. हाल ही में 11 सितंबर माही नदी की खाक छानने के बाद एक व्यापारी सुरेश की लाश मिली थी. वहीं 12 सितंबर को कार भी बरामद किया गया था. लेकिन दूसरे दोस्त हर्षित का कोई पता नहीं चल रहा था. दूसरे दोस्त की लाश नहीं मिलने पर पुलिस पूरे मामले में तफतीश में जुट गई. लेकिन मामला रहस्यमय था. लेकिन सीसीटीवी खंगालने के बाद इस पूरे मामले से पर्दा उठा. वहीं हर्षित को बरामद किया गया तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आ गई.

पुलिस ने खुलासा किया है कि मृतक सुरेश सोनी की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके ही साथी व्यापारी हर्षित शर्मा ने ही की. एसपी सुधीर जोशी के निर्देशन में गठित टीम ने चार दिन में इस रहस्य से पर्दा उठाया.

गुमशुदगी से हत्या तक की कहानी

8 सितम्बर को सुरेश सोनी और हर्षित शर्मा शिफ्ट डिजायर कार में घर से निकले थे और लौटकर नहीं आए. परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. 11 सितम्बर को माही नदी से सुरेश की लाश और 12 सितम्बर को उसी नदी से उनकी कार बरामद हुई. कार से हर्षित के जूते भी मिले. मामला रहस्यमय था और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

पुलिस की पैनी जांच और सीसीटीवी फुटेज

तफ्तीश में जुटी टीम ने सीसीटीवी और गुप्त सूचना के आधार पर सुराग निकाले. इसी दौरान खुलासा हुआ कि हर्षित मुंबई भागा हुआ है. पुलिस ने उसे रतलाम से दस्तयाब किया. पूछताछ में सच सामने आया कि हर्षित ने कर्ज के दबाव से छुटकारा पाने के लिए यह खौफनाक खेल रचा.

शराब पिलाकर धक्का देकर मौत

हर्षित ने सुरेश को शराब पिलाई और दोनों कार में माही नदी किनारे पहुंचे. वहां विवाद और हाथापाई के बाद हर्षित ने सुरेश को लसाड़ा पुल से नदी में धक्का देकर मौत के घाट उतार दिया. हत्या को गुमशुदगी दिखाने के लिए उसने कार भी नदी में फेंक दी.

पूछताछ में गुमराह करता रहा हर्षित

पुलिस ने जैसे ही हर्षित को गिरफ्तार पुछताछ शुरू की वो लगातार पुलिस को तरह के कहानी सुनाकर गुमराह करता रहा, आरोपी से पुलिस ने सदर थाना फिर मोटा गांव कई अलग-अलग जगहों पर पुछताछ की, फिर कही जाकर हकीकत सामने आई. साक्ष्यों और स्वीकारोक्ति के आधार पर पुलिस ने हर्षित शर्मा (32) निवासी मोटागांव को गिरफ्तार कर लिया है. उस पर के बीएनएस की धारा के तहत हत्या व सबूत मिटाने का मामला दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ेंः स्कूल बस में 10 साल के दानिश की मौत, 5 बहनों में अकेला भाई... बहन के पास बैठते समय आया चक्कर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close